शादीशुदा युवक पर लगाए गंभीर आरोप, रिपोर्ट दर्ज
गाजियाबाद। थाना विजयनगर क्षेत्र में छेड़छाड़ से आहत छात्रा ने आत्महत्या की धमकी दी है। पीड़िता ने शादीशुदा युवक पर गंभीर आरोप लगाते हुए रिपोर्ट दर्ज कराई है। पुलिस का कहना है कि दी गई तहरीर के आधार पर रिपोर्ट दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।
थाना क्षेत्र में बीए प्रथम की छात्रा परिवार के साथ रहती है। आरोप है कि छात्रा जब घर से बाहर निकलती है तो ग्राम अकबरपुर बहरामपुर में रहने वाला युवक महेंद्र सिंह यादव उसका रास्ता रोकता है और अभद्रता करने के साथ छेड़छाड़ करता है। आरोप है कि आरोपी युवक छात्रा पर शादी करने का दबाव बना रहा है, जबकि वह शादीशुदा है। शादी न करने पर छात्रा को जान से मारने की धमकी देता है। इससे आहत छात्रा ने पुलिस से शिकायत की है और आरोपी के खिलाफ कार्रवाई न होने पर आत्महत्या की धमकी दी है। थाना प्रभारी देवेंद्र बिष्ट का कहना है कि पीड़ित छात्रा द्वारा इस संबंध में शिकायत की गई है। दी गई तहरीर के आधार पर आरोपी युवक के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। अग्रिम कार्रवाई की जा रही है।
पूरी तरह से डरी सहमी है छात्रा पीड़ित छात्रा ने बताया कि आरोपी युवक ने उसे इस कदर परेशान कर रखा है कि वह पूरी तरह से डरी सहमी है। घर से बाहर निकलने से पहले दस बार सोचती है। आरोपी उस पर हर समय नजर रखता है और जब भी वह घर से निकलती है, उसे रास्ते में रोककर छेड़छाड़ करता है। कई बार उसे समझाने का प्रयास किया गया, लेकिन वह अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहा है।