Ghaziabad: एक ही चौकी पर एक वर्ष से अधिक से तैनात 31 दरोगाओं के तबादले

Share

नौ चौकी प्रभारियों को भी चौकी से हटाया गया, तीन एसएसआई भी बदले गए

गाजियाबाद। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कलानिधि नैथानी ने जनपद में विभिन्न थानों की चौकियों पर एक वर्ष से अधिक समय से तैनात 31 दरोगाओं का दूसरे सर्किल में स्थानांतरण किया है, वहीं 9 दरोगाओं को चौकी इंचार्ज पद से हटाया है तथा उनके स्थान पर नये बैच 2015 को वरीयता देते हुए तैनात किया गया। इन्हें प्रथम बार चौकी का चार्ज दिया गया है। इसके अलावा तीन थानों के एसएसआई को भी चौकी इंचार्ज पद पर नियुक्त किया है।

रविवार की देर रात जारी हुई लिस्ट में जिन दरोगाओं के तबादले हुए हैं उनमें दरोगा विजय कुमार को चौकी प्रभारी मॉडल टाउन थाना कोतवाली से चौकी प्रभारी नेहरू नगर थाना सिहानी गेट, समर बहादुर सिंह को चौकी प्रभारी नेहरू नगर से थाना मोदीनगर, राम मेहर सिंह को चौकी प्रभारी पुस्ता थाना ट्रॉनिका सिटी से विजयनगर, योगेश कुमार को चौकी प्रभारी सिविल लाइन कोतवाली से चौकी प्रभारी डासना मसूरी, अमित कुमार मलिक को चौकी प्रभारी कचहरी से चौकी प्रभारी जेल मसूरी, भुवाल चंद सिंह को चौकी प्रभारी डासना गेट से चौकी प्रभारी आईटीएस मुरादनगर, दिनेश पाल सिंह को चौकी प्रभारी नंदग्राम से कोतवाली,श्रीनिवास गौतम को चौकी प्रभारी नया बस अड्डा से चौकी प्रभारी लोधी चौक थाना खोड़ा, विनोद कुमार को चौकी प्रभारी औद्योगिक क्षेत्र कविनगर से नया बस अड्डा चौकी इंचार्ज, मनीष कुमार को चौकी प्रभारी बाईपास से चौकी प्रभारी प्रहलाद गढ़ी थाना इंदिरापुरम, विपिन कुमार को चौकी प्रभारी बापूधाम कविनगर से गौशाला चौकी प्रभारी, शेषम सिंह को चौकी प्रभारी गौशाला से चौकी प्रभारी औद्योगिक क्षेत्र थाना लिंक रोड, शकील अहमद को चौकी प्रभारी औद्योगिक क्षेत्र लिंक रोड से थाना भोजपुर, जयप्रकाश को चौकी प्रभारी ब्रजबिहार से चौकी प्रभारी बापूधाम, विपिन कुमार को चौकी प्रभारी लोधी चौक खोड़ा से चौकी प्रभारी ब्रजबिहार, महक सिंह कर्णवाल चौकी प्रभारी हिंडन पुल से चौकी प्रभारी जल निगम, अनिल कुमार यादव को थाना खोड़ा से चौकी प्रभारी गोविंदपुरम, हरेंद्र सिंह राणा को चौकी प्रभारी इंद्रपुरी से चौकी प्रभारी रावली रोड, पवेदर सिंह को चौकी प्रभारी सीमा से चौकी प्रभारी मॉडल टाउन,जितेंद्र सिंह को चौकी प्रभारी राजेंद्र नगर से चौकी प्रभारी कस्बा थाना मुरादनगर,रामवीर सिंह को चौकी प्रभारी कस्बा मुरादनगर से चौकी प्रभारी राजेंद्र नगर, मोहम्मद अकरम खां को चौकी प्रभारी शनिचौक से चौकी प्रभारी औद्योगिक क्षेत्र कविनगर, पंकज कुमार को चौकी प्रभारी गुलाब वाटिका से चौकी प्रभारी वेबसिटी मसूरी,मयंक अरोड़ा को चौकी प्रभारी पचेहरा थाना ट्रॉनिका सिटी से चौकी प्रभारी डासना गेट,प्रदीप कुमार को चौकी प्रभारी डासना मसूरी से चौकी प्रभारी पुस्ता, नगेंद्र सिंह को चौकी प्रभारी सिगनेचर सिटी से चौकी प्रभारी शनिचौक, संजीव कुमार को चौकी प्रभारी जेल से चौकी प्रभारी अवंतिका, नरेंद्र सिंह को चौकी प्रभारी रावली रोड से चौकी प्रभारी सिविल लाइन, जितेंद्र कुमार बालियान को चौकी प्रभारी वेब सिटी से चौकी प्रभारी ग्राम वाटिका, अरुण मिश्रा को चौकी प्रभारी गोविंदपुरम से स्वाट सिटी अपराध शाखा, अरविंद कुमार शर्मा को थाना मुरादनगर से चौकी प्रभारी हिंडन पुल, सत्यवीर सिंह को थाना कविनगर से चौकी प्रभारी अभय खंड, रामकुमार कुंतल को थाना पुलिस चौकी प्रभारी नंदग्राम, राजकुमार को साहिबाबाद से चौकी प्रभारी बाईपास, हरवीर सिंह को कविनगर से चौकी प्रभारी सीमा, भुवनेश कुमार को थाना कविनगर से चौकी प्रभारी इंद्रपुरी, विपिन कुमार को लोनी बॉर्डर थाने से चौकी प्रभारी वर्धमानपुरम, देवेंद्र कुमार को थाना विजयनगर से चौकी प्रभारी पचेहरा, अजय कुमार चौहान को उठाना कविनगर से चौकी प्रभारी सिग्नेचर, वीरेंद्र कुमार को थाना कविनगर से चौकी प्रभारी खोड़ा बीरबल, अशोक कुमार को थाना लोनी से चौकी प्रभारी रेलवे रोड मुरादनगर, नरपाल सिंह को चौकी प्रभारी प्रहलाद गढ़ी से थाना खोड़ा, राम गोपाल सिंह को चौकी प्रभारी जल निगम से थाना कविनगर, पम्मी चौधरी को चौकी प्रभारी वर्धमानपुरम से थाना विजयनगर, सुरेंद्र पाल को चौकी प्रभारी अवंतिका से थाना मुरादनगर, उदयवीर सिंह को चौकी प्रभारी अभय खंड इंदिरापुरम से थाना खोड़ा, सनबबर अली को चौकी प्रभारी खोड़ा बीरबल से थाना मुरादनगर, सर्वेश कुमार को चौकी प्रभारी रेलवे रोड मुरादनगर से इंदिरापुरम वह सुरेंद्र कुमार को चौकी प्रभारी आईटीएस से थाना कवि नगर और इमाम जैदी को विजयनगर थाने से चौकी प्रभारी कचहरी की जिम्मेदारी सौंपी गई है। एसएसपी द्वारा सभी नवनियुक्त दरोगाओं को जनहित में पारदर्शिता के साथ कार्य करने के आदेश दिए हैं। उधर एक साथ थोक में किए गएबादलों से पुलिस महकमे में हड़कंप की स्थिति है।

सीओ सिटी प्रथम बने अभय कुमार मिश्रा गैर जनपद से स्थानांतरण होकर जिले में आए पुलिस उपाधीक्षक अभय कुमार मिश्रा को पुलिस कप्तान ने सीओ सिटी प्रथम का कार्यभार सौंपा है। इसके साथ ही वह साइबर अपराध का भी पर्यवेक्षण करेंगे। क्षेत्राधिकारी राकेश कुमार मिश्रा का गैर जनपद तबादला हो गया था। उनके स्थान पर अभय कुमार मिश्रा को क्षेत्राधिकारी बनाया गया है।