Ghaziabad : 11 हजार की हाईटेंशन लाइन पर झूला विद्युत कर्मी

Share

Ghaziabad/मसूरी :- कुशलिया बिजली घर के अंतर्गत आने वाले कल्लूगढ़ी के पास 11 हजार की हाईटेंशन लाइन की चपेट में आकर विद्युत विभाग के कर्मचारी को लगा जबरदस्त करंट। गंभीर हालत में हॉस्पिटल में कराया गया भर्ती । परिजनों का बिजली विभाग के कर्मचारियों पर लाइन को चालू करने के गंभीर आरोप लगाए है।

जानकारी के अनुसार बताया जा रहा है कि कुशलिया बिजली घर पर तैनात विद्युत कर्मी 25 वर्षीय साबिर पुत्र इंसाद कल्लू गढ़ी के पास 11000 लाइन के फाल्ट को सही कर रहा था। इसी बीच किसी कर्मचारी द्वारा शट डाउन होने के बावजूद लाइन को चालू कर दिया गया।जैसे ही लाइन चालू हुई । लाइन पर खड़े होकर कार्य कर रहे कर्मचारी साबिर को जोर का झटका लगा और वह बिजली के तारों में अटक गया । जैसे ही यह खबर गांव में फैली आनन-फानन में स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे और विद्युत विभाग से लाइन को कटवाया गया। विद्युत विभाग के आला अधिकारियों को इस मामले में सूचना दी गई । 

आरोप है कि बिजली घर पर कार्य करने वाले कर्मचारियों की लापरवाही की वजह से शट डाउन होने के बावजूद लाइन को चालू किया गया । जिससे बिजली का करंट लगा है ।बिजली का करंट लगने की वजह से कर्मचारी खंबे पर ही उल्टा लटक गया । जैसे तैसे कर खम्बे से उतारकर नजदीकी हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है । जहां उसका इलाज चल रहा है । हालत गंभीर बताई जा रही है । 

एसडीओ मनोज कुमार सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि कर्मचारी साबिर फाल्ट पर काम कर रहा था। हालांकि शट डाउन होने की वजह से कोई दिक्कत नहीं थी। मगर यह पता लगाया जा रहा है कि आखिर लाइन कैसे चालू हुई। फिलहाल झुलसी हालत में उसे हॉस्पिटल में भर्ती करा कर कर्मचारी का इलाज कराया जा रहा है।