Ghaziabad : स्वास्थ्य विभाग ने छापेमारी कर लिंग जांच करते चार लोग पकड़े

Share

– लोनी बॉर्डर थाने में अस्पताल मालिक समेत आधा दर्जन के खिलाफ दी तहरीर

गाजियाबाद :- गुरुग्राम और गाजियाबाद स्वास्थ्य विभाग की टीम ने संयुक्त रूप से छापेमारी कर गुरुवार को लिंग जांच करने के नाम पर मोटी वसूली करने वाले चार लोगों को पकड़ा है। इस मामले में छह लोगों के खिलाफ लोनी बॉर्डर थाने में शिकायत दी गई। लोनी रोड स्थित अस्पताल में 40 हजार रुपये में बिना कागज के जांच के लिए बातचीत हुई थी।

गुरुग्राम स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने बताया कि सूचना मिली थी कि गाजियाबाद में लोनी रोड़ स्थित निजी मैक्स स्क्वायर अस्पताल में भारी रकम देकर लिंग परीक्षण किया जाता है। इस मामले में लॉकडाउन के पहले से ही टीम जांच के लिए जुट गई थी। लॉकडाउन लगने के बाद अस्पताल बंद हो गए थे और दलाल ने काम करने से इंकार कर दिया। इसके बाद इस माह दलाल से बात की गई। इस पर 40 हजार रुपये में बिना कागज दिखाए, जांच कराई जानी तय हो गई। गुरुग्राम स्वास्थ्य विभाग की और से एक महिला को मोहरा बनाया गया, टीम के एक सदस्य ने दलाल विनोद से बात-चीत की। गुरुवार सुबह करीब साढ़े दस बजे महिला ने विनोद से मुलाकात की। विनोद एक कैब लेकर आया था। विनोद और महिला कैब में बैठ गए। महिला ने 40 हजार रुपये विनोद को दे दिए। इसके बाद करीब दोपहर डेढ़ बजे लोग अस्पताल पहुंच गए। वहां विनोद की मुलाकात सुंदर (गाजियाबाद में रहने वाला दलाल) से हुई। विनोद ने दो हजार रुपये कैब चालक को दिए और दस हजार रुपये सुंदर को दे दिए। सुंदर उन दोनों को लेकर लैब में ले गया। जहां फर्जी डॉक्टर डिग्री बनाए मौहम्मद ओविस खान था। उसने महिला की जांच की और बताया कि भ्रूण अभी छोटा है थोड़े दिन बाद लिंग के बारे में पता चल सकेगा, तभी महिला की लोकेशन ट्रेस कर रही स्वास्थ्य विभाग की टीम वहां पहुंच गई। टीम ने मौहम्मद ओविस, सुंदर और विनोद को दबोच लिया और पुलिस को सूचना दी।

अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी और नोडल अधिकारी पीसीपीएनडीटी डॉ. मुंशी लाल ने बताया कि गुरुग्राम स्वास्थ्य विभाग के साथ टीम ने छापेमारी की। शाम करीब पौने चार बजे अस्पताल पहुंचे और एक महिला समेत चार लोगों को पकड़ लिया। इन चारों समेत अस्पताल के मालिक जितेंद्र यादव और जांच मशीन के मालिक डॉ. सुनील दत्त के खिलाफ लोनी बॉर्डर थाने में तहरीर दी गई है। आरोपियों के खिलाफ जल्द कार्रवाई की जाएगी।