गाजियाबाद :- गणेश विसर्जन को लेकर इस वर्ष कोई आयोजन नहीं किया गया लेकिन अलग-अलग जगहों पर भगवान श्री गणेश का विसर्जन बेहद सादगी के साथ किया जा रहा है। ऐसे में कई जगह भंडारे का आयोजन भी किया गया। इसी क्रम में साहिबाबाद क्षेत्र में सपा महिला सभा की महानगर अध्यक्ष किरण कालिया का गणेश विसर्जन के दौरान स्वागत किया गया। इस मौके पर श्रीमती कालिया ने प्रसाद का वितरण भी किया।
इस मौके पर सपा की महानगर अध्यक्ष किरण कालिया ने कहा कि भगवान श्री गणेश महोत्सव इस बार कोरोना संक्रमण के चलते धूमधाम से नहीं बनाया जा सका लेकिन श्रद्धालुओं के मन में श्री गणेश के प्रति अपार श्रद्धा है। जिसके चलते सभी श्रद्धालुओं ने पूरे मन से गणपति बप्पा को कई दिन भोग लगाया, घर में विराजमान किया और अब सादगी के साथ विसर्जन भी कर दिया। श्रीमती कालिया ने कहा कि भगवान श्री गणेश से प्रार्थना है कि जल्द से जल्द कोरोना संक्रमण खत्म हो और हम लोग सुरक्षित तरीके से पहले की तरह जीवन जी सकें।
गौरतलब है कि इस मौके पर सपा नेता नीरा शर्मा ने सपा महिला महानगर अध्यक्ष का स्वागत किया। जिसके बाद सब ने सामूहिक रूप से गणेश विसर्जन और भंडारे का प्रसाद वितरण किया। इस अवसर पर बबीता, अंजू ,शशि कश्यप, संजना मीणा,साहिबाबाद विधानसभा अध्यक्ष अवतार सिंह, अब्दुल हामिद ,मीरा शर्मा सहित अन्य लोग मौजूद रहे।