Ghaziabad : सपा ने की अल्पसंख्यक जिला अल्पसंख्यक कमेटी की घोषणा

Share

गाजियाबाद :- आगामी विधानसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर समाजवादी पार्टी लगातार सक्रिय नजर आ रही है। इसी क्रम में आज समाजवादी पार्टी के कार्यालय पर जिला अल्पसंख्यक कमेटी की घोषणा की गई। जहां जिलाध्यक्ष ने उम्मीद जताई कि अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ पार्टी को और अधिक मजबूत बनाने की दिशा में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा।

इस मौके पर एक प्रेस वार्ता का आयोजन किया गया जिस को संबोधित करते हुए सपा के जिलाध्यक्ष राशिद मलिक ने बताया कि कुछ दिन पहले हाजी मुबारक अली को अल्पसंख्यक सभा का जिलाध्यक्ष घोषित किया गया था। जिन्होंने अपनी कमेटी आज घोषित की है। जिसमें मंजू चौधरी उर्फ मज़ाहिर को जिला महासचिव, गुल मोहम्मद को कोषाध्यक्ष की जिम्मेदारी दी गई है। जबकि इसी क्रम में मोहम्मद माहिर, परवेज, मोबिन मलिक, कफील कुरेशी और हाजी रफीक को जिला उपाध्यक्ष बनाया गया है। वही समीर मलिक, हाजी सलीम, अहमद हुसैन,मेहरबान, आसिफ, परवेज, मुंतयाज़, शौकत अली, जमशेद,मोहम्मद उस्मान, इकबाल, वारिस अली, रईस सैफी को जिला सचिव का प्रभार दिया गया है। फजर मोहम्मद जिला मीडिया प्रभारी रहेंगे। इसके अलावा यासीन, भूरे, उमेद अली, जमील, राकेश जैन, मुस्तफा, ताहिर, सत्तार, यासीन, जरार, शकील, हाजी अहमद अली, अनीस, नसरुद्दीन और जावेद जिला कार्यकारिणी सदस्य के रूप में अपने कर्तव्य का निर्वहन करेंगे।

गौरतलब है कि इस मौके पर सपा जिला महासचिव वीरेंद्र यादव, सपा महिला सभा की महानगर अध्यक्ष किरण कालिया, सौदान गुर्जर, मोहम्मद ताहिर, केके यादव, गुलाब यादव सहित अन्य लोग प्रमुख रूप से मौजूद रहे।जबकि पिछले एक माह में समाजवादी पार्टी द्वारा आधा दर्जन से अधिक प्रकोष्ठ की घोषणा की गई थी। जिसके बाद से लगातार विभिन्न प्रकोष्ठ की कार्यकारिणी कमेटी की घोषणाएं की जा रही हैं।