पेट्रोल और डीजल के दाम में कोई बदलाव नहीं, जानिए अपने शहर के दाम

Share

नई दिल्ली  :- महंगाई से जूझ रही जनता को आज फिर सरकारी तेल कंपनियों से राहत मिली है। देश में शनिवार को पेट्रोल-डीजल की कीमतों में कोई तब्दीली नहीं की गई। दिल्ली, मुंबई और चेन्नई में पेट्रोल और डीजल के दाम बुधवार के समान ही हैं।

बता दें कि बीते सोमवार को डीजल के दाम बढ़ाए गए थे। वहीं इससे पहले लगातार सात दिनों तक पेट्रोल-डीजल की कीमतों में कोई बदलाव नहीं हुआ था। मालूम हो कि जून में लगातार 21 दिनों तक पेट्रोल-डीजल की कीमतों में इजाफा हुआ था।

आज दिल्ली में पेट्रोल की कीमत 80.43 रुपये प्रति लीटर है. वहीं, डीजल की कीमत 80.78 रुपये प्रति लीटर है। आईओसीएल की वेबसाइट से मिली जानकारी के अनुसार, कोलकाता, मुंबई और चेन्नई में एक लीटर पेट्रोल की कीमत क्रमश: 82.10, 87.19 और 83.63 रुपये प्रति लीटर है. डीजल की बात करें, तो इन महानगरों में इसका दाम क्रमश: 75.89, 79.05 और 77.91 रुपये है।

आइए जानें आज आपके शहर में क्या हैं पेट्रोल और डीजल के दाम

शहर का नाम पेट्रोल/रुपये लीटर डीजल/रुपये लीटर
दिल्ली 80.43 80.78
मुंबई 87.19 79.05
चेन्नै 83.63 77.91
कोलकाता 82.10 75.89
नोएडा 81.08 72.80
रांची 80.29 76.73
बेंगलुरु 83.04 76.79
पटना 83.31 77.61
चंडीगढ़ 77.41 72.18
लखनऊ 80.98 72.70