Ghaziabad : अनियंत्रित गाड़ी नाहल की झाल में गिरी, पिता पुत्र की मौत

Share

गाजियाबाद/मसूरी :-  विजयनगर से दवाई लेने नाहल की झाल के रास्ते से जा रहे क्रेटा गाड़ी सवार पिता-पुत्र और बुजुर्ग महिला गाड़ी सहित नहर में गिर गए । जिसमें पिता पुत्र की मौत हो गई । वहीं पुलिस कर्मियों ने मौके पर पहुंचकर बुजुर्ग महिला को सकुशल बाहर निकाला। गाड़ी निकालने का प्रयास जारी ।

जानकारी के अनुसार बता दें कि विजय नगर के सम्राट चौक के पास से क्रेटा में सवार होकर 35 वर्ष अमित अपने पिता 60 वर्षीय बाबूराम और 55 वर्षीय माता बर्फी देवी के साथ दवाई लेने के लिए पास के ही गांव जा रहे थे। इसी दौरान गाड़ी अनियंत्रित होकर नाहल की झाल में गिर गई । गाड़ी गिरने से हाहाकार मच गया । आनन-फानन में मौके पर पहुंची पुलिस ने तीनों को बाहर निकाला। जिसमें 35 वर्षीय अमित और पिता बाबूराम की मौत हो गई। हालांकि महिला को सकुशल बाहर निकाल लिया गया। गाड़ी निकालने के इंतजाम किये जा रहे है।