– ऑनलाइन शिकायत के 13 दिन बाद पीड़ित को मिली एफआईआर
गाजियाबाद :- वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कलानिधि नैथानी अधीनस्थ अधिकारियों को लगातार निर्देश दे रहे हैं कि पीड़ितों की समस्या का समाधान प्राथमिकता के साथ होना चाहिए। बावजूद इसके पुलिस अपने रवैया से बाज नहीं आ रही है। रिटायर्ड एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर के खातों से साइबर अपराधियों द्वारा उड़ाई गई 74 हजार रुपए की नगदी के मामले में ऑनलाइन शिकायत करने के बाद पीड़ित को 13 दिन में एफआईआर मिली है। जिससे पीड़ित में पुलिस के प्रति रोष है।
क्रॉसिंग रिपब्लिक की यंत्रा पैरामाउंट सिम फोन सोसाइटी में रहने वाले दीपांकर गुईन दिल्ली स्थित बीएचईएल से रिटायर्ड एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर है। उन्होंने बताया कि उनके दो खाते नोएडा सेक्टर 58 और 80 में कोटक महिंद्रा बैंक की शाखा में है। उन्होंने बताया कि 4 जुलाई को उनके मोबाइल पर दोनों खातों से 74 हजार रुपए की रकम निकलने का मैसेज आया तो वह सन्न रह गए। उन्होंने बताया कि सेक्टर 80 में स्थित बैंक खाते से साइबर अपराधियों ने तीन बार में 20,20 हजार रुपए यानी 60 हजार रुपए निकाले हैं, जबकि सेक्टर 58 में स्थित खाते से 14 हजार रुपए की निकासी हुई है।
उन्होंने बताया कि मोबाइल पर रकम निकालने का मैसेज आने के बाद उन्होंने तत्काल इसकी जानकारी संबंधित बैंक और पुलिस को दे दी थी, लेकिन पुलिस ने कहा कि ऑनलाइन शिकायत दर्ज कराएं। जिसके बाद उन्होंने अगले दिन 5 जून को ऑनलाइन शिकायत दर्ज कराने के बाद उसका शिकायत नंबर पुलिस को दे दिया था, लेकिन पुलिस ने उन्हें एफआईआर नहीं दी। 13 दिन बाद आज शनिवार को उन्हें एफआईआर दी गई है।