नोएडा : फोन छीन कर भाग रहा था बदमाश, मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार

Share

नोएडा :- दिल्ली से सटे नोएडा के सेक्टर 20 थाना पुलिस ने शनिवार को फोन छीन कर भाग रहे बदमाश को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया। गोली बदमाश के पैर में लगी है। उसे सेक्टर 30 स्थित जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

अपर पुलिस उपायुक्त रणविजय सिंह ने बताया कि शनिवार की सुबह एक मोटरसाइकिल पर सवार दो बदमाशों ने एक व्यक्ति से मोबाइल फोन छीन कर भाग रहे थे। इसकी सूचना चौकी प्रभारी अट्टा व चौकी प्रभारी सेक्टर 18 को मिली। पुलिस बल ने बदमाश का पीछा किया। पुलिस को अपने पीछे देख बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में एक बदमाश जिसका नाम साजिद उर्फ पव्वा निवासी त्रिलोकपुरी दिल्ली है गिरफ्तार किया गया है। रणविजय सिंह ने बताया कि दूसरा बदमाश मौके से भागने में सफल रहा। उसको पकड़ने के लिए पुलिस कांबिंग कर रही है। उन्होने बताया कि बदमाशों के खिलाफ एनसीआर में लगभग डेढ़ दर्जन मुकदमा दर्ज हैं। बदमाश के पास से अवैध हथियार बरामद किया गया है।