Ghaziabad : मंत्री सुरेश खन्ना ने की आयोजित वर्चुअल प्रेस कॉन्फ्रेंस

Share

गाजियाबाद। उत्तर प्रदेश सरकार के वित्त मंत्री और गाजियाबाद प्रभारी सुरेश खन्ना ने गाजियाबाद के पत्रकारों के साथ वर्चुअल प्रेस कॉन्फ्रेंस द्वारा वार्ता की । प्रेस वार्ता के दौरान उन्होंने कोरोना काल में सरकार द्वारा उठाए गए कार्यों की जानकारी देते हुए बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कोरोना संकट के बीच अर्थव्यवस्था को रफ्तार देने के लिए कल 20 लाख करोड़ रुपये के पैकेज का ऐलान किया था। जिसमें भारत को आत्मनिर्भर बनाने के लिए विशेष तौर पर एमएसएमई पर ध्यान दिया गया है । एमएसएमई यानी सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्योग की परिभाषा बदल दी गई है l इसमें निवेश की लिमिट में बदलाव किया गया हैl 1 करोड़ निवेश या 10 करोड़ टर्नओवर पर सूक्ष्म उद्योग का दर्जा दिया जाएगा। इसी तरह 10 करोड़ निवेश या 50 करोड़ टर्नओवर पर लघु उद्योग का दर्जा दिया जाएगा । वहीं 20 करोड़ निवेश या 100 करोड़ टर्नओवर पर मध्यम उद्योग का दर्जा होगा। 200 करोड़ तक का टेंडर ग्‍लोबल नहीं होगा। यह एमएसएमई के लिए बड़ा कदम है।

इसके अलावा एमएसएमई को ई-मार्केट से जोड़ा जाएगा। सरकार एमएसएमई के बाकी पेंमेंट 45 दिनों के अंदर करेगी। वित्त मंत्री के मुताबिक 20 लाख करोड़ रुपये के पैकेज में से 3 लाख करोड़ एमएसएमई यानी सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्योग को जाएंगे। इनको बिना गारंटी लोन मिलेगा lइसकी समयसीमा 4 साल की होगी। इन्‍हें 12 महीने की छूट मिलेगी. ये ऑफर 31 अक्‍टूबर 2020 तक के लिए है।

वित्त मंत्री के मुताबिक जो एमएसएमई तनाव में हैं उन्‍हें सबआर्डिनेट डेट के माध्यम से 20000 करोड़ की नकदी की व्यवस्था की जाएगी। एसएमई में लघु और मझोले कारोबार आते हैं।वित्त मंत्री के मुताबिक एमएसएमई जो सक्षम हैं, लेकिन कोरोना की वजह से परेशान हैं, उन्हें कारोबार विस्तार के लिए 10,000 करोड़ के फंड्स ऑफ फंड के माध्यम से मदद दी जाएगी। वित्त मंत्री के मुताबिक सार्वजनिक क्षेत्र को बैंकों से जुड़े सुधार, बैंकों के रिकैपिटलाइजेशन जैसे काम किए गए। वित्त मंत्री के मुताबिक 41 करोड़ जनधन अकाउंट होल्डर्स के खाते में डीबीटी ट्रांसफर किया गया है। उन्होंने कोरोना काल में योद्धा के रूप में काम कर रही भाजपा के सभी कार्यकर्ताओं का , पत्रकार मित्रों का और उन सभी समाज सेवी संस्थाओं का भी आभार व्यक्त किया जिन्होंने सरकार के साथ मिलकर इस महामारी में लड़ने का निश्चय किया है ।

पत्रकार वार्ता का शुभारंभ जिला अध्यक्ष दिनेश सिंघल ने मंत्री सुरेश खन्ना के परिचय से किया तथा महानगर अध्यक्ष संजीव शर्मा ने सभी पत्रकारों और  माननीय मंत्री का धन्यवाद करके वार्ता का समापन किया। पत्रकार वार्ता का संचालन अश्वनी शर्मा ने किया । पत्रकार वार्ता में सह मीडिया प्रभारी नीरज गोयल धीरज अग्रवाल अशोक पांडे तथा जिला मीडिया प्रभारी धनंजय खारी उपस्थित रहे।