गाजियाबाद :- वार्ड 43 कड़कड़ मॉडल में साहिबाबाद विधानसभा के लोकप्रिय विधायक सुनील शर्मा के द्वारा व बृज विहार मंडल अध्यक्ष सुधीर त्यागी के प्रयास से आज निशुल्क कोरोना वायरस केम्प लगाया गया। जिसमें 41 लोगों ने कोविड-19 का टेस्ट करवाया जिसमें 41 लोगों की ही रिपोर्ट नेगेटिव आई ।

यह कार्य भारतीय जनता पार्टी के ब्रिज विहार मंडल के उपाध्यक्ष नीरज रावल के नेतृत्व से हुआ इस कार्य में शामिल कोविड-19 की टीम के साथ अमित, शिव कुमार, आशीष, विक्की,जॉनी, प्रवीण, राजन राणा,राजू रावल, हिमांशु ,दीपक आदि सभी भाई मौजूद रहे।

इस दौरान नीरज रावल ने कोविड-19 की टीम नरसिंह व उनकी सभी टीम के सदस्यों का धन्यवाद भी व्यक्त किया ।
