Ghaziabad : SSP कार्यालय के निकट बदमाशों ने महिला से मोबाइल झपटा

Share

गाजियाबाद :- जिले में बदमाशों के हौसले किस कदर बुलंद है इस बात का अंदाजा एसएसपी कार्यालय के निकट बाइक सवार बदमाशों द्वारा महिला से मोबाइल झपटकर फरार हो जाने से आसानी से लगाया जा सकता है। मामले की जानकारी मिलने पर पुलिस ने बदमाशों की तलाश की, लेकिन उनका कुछ पता नहीं चल सका। इस संबंध में रिपोर्ट दर्ज कराई गई है।

दिल्ली जोहरीपुर के अंबेडकर विहार में रहने वाली बबीता किसी कार्य से कचहरी आई थी। इसी दौरान वह मोबाइल पर कचहरी के गेट के बाहर खड़े होकर बात करने लगी। तभी बाइक सवार दो बदमाश उनका मोबाइल झपटकर फरार हो गए। वारदात स्थल के निकट ही एसएसपी का कार्यालय है। बावजूद इसके बदमाशों द्वारा झटपटमारी की वारदात को आसानी से अंजाम दे दिया गया। महिला के शोर मचाने पर मौके पर लोगों की भीड़ लग गई। पुलिस भी मौके पर पहुंची और जांच पड़ताल कर बदमाशों की तलाश की, लेकिन उनका कुछ पता नहीं चल सका। पुलिस ने बताया कि इस संबंध में दी गई तहरीर के आधार पर रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है और बदमाशों की तलाश की जा रही है।