कानपुर में हुई मुठभेड़ में मोदीनगर का राहुल हुआ शहीद

Share

देवेंद्रपुरी कॉलोनी में शौक की लहर, मृतक के पिता भी थे यूपी पुलिस में एसआई, शव लेने के लिए परिवार आज सुबह कानपुर हुआ रवाना मोदीनगर। कानपुर देहात के थाना शिवराजपुर क्षेत्र में कुख्यात बदमाश विकास दुबे के साथ पुलिस की हुई मुठेभड़ में सीओ सहित 8 पुलिस कर्मचारी शहीद हो गए। उन पुलिस कर्मचारियों में मोदीनगर की देवेंद्रपुरी कॉलोनी निवासी राहुल भी शहीद हो गया। शहीद हुए राहुल के घर पर आज सुबह कोतवाली पुलिस ने सूचना दी।

इस सूचना के बाद परिवार में शोक की लहर दौड़ गई व परिवार में मौत की सूचना मिलने के बाद कोहराम मचा हुआ है। परिजनों बताया कि गत साल ही राहुल की दिल्ली निवासी दिव्या से शादी हुई थी व उनके एक मासूम बच्ची है। राहुल के पिता ओमकुमार यूपी पुलिस में सबइंस्पेक्टर थे वह अब रिटायर होने के बाद परिवार सहित मोदीनगर की देवेंद्रपुरी कॉलोनी में निवास करते है। उनके तीन पुत्रों में से मंझला पुत्र राहुल था।

आज सुबह सूचना मिलने के बाद राहुल का शव लेने के लिए उनके पिता सहित परिवार कानपुर के लिए रवाना हो गया है। सुबह राहुल के शहीद होने की सूचना मिलने के बाद से उनके घर पर लोग शौक प्रकट करने जा रहें है।