गाजियाबाद। आगामी पंचायत चुनाव को लेकर भाजपा ने तेजी से तैयारी के साथ ही पार्टी ने एमएलसी शिक्षक एवं स्नातक चुनाव के लिए भी प्रभारियों की नियुक्ति की थी। जहां पूरी पार्टी विशेष रूप से देहात क्षेत्र को लक्ष्य बनाकर लगातार मेहनत कर रही है। इस मामले में भाजपा के जिला मंत्री अजय गर्ग के साथ आगामी चुनाव की तैयारियों में पूरी तरह से जुड़े हुए हैं।
इस संबंध में भाजपा जिला मंत्री अजय गर्ग में बताया कि आगामी कुछ समय में जिला पंचायत, एमएलसी स्नातक एवं शिक्षक वर्ग का चुनाव है। इसके अलावा आगामी लोकसभा चुनाव के लिए भी विस्तृत रणनीति तैयार की जा रही है। ऐसे में पूरी जिला टीम अपने दायित्व का निर्वहन करते हुए जनता के बीच जा रही है। जहां मोदी और योगी सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाने का काम किया जा रहा है। श्री गर्ग ने कहा कि वे निजी तौर पर लोनी नगर पालिका चेयरमैन पद के लिए तैयारी कर रहे हैं। वह पार्टी से चेयरमैन चुनाव के लिए टिकट मांगेंगे। उन्हें पूर्ण विश्वास है कि पार्टी इस बार उन्हें जरूर मौका देगी और वे भारी बहुमत से जीतकर पार्टी के फैसले को शत प्रतिशत सही साबित करने का काम करेंगे।
श्री गर्ग ने कहा कि उन्होंने कोरोनावायरस के संकट के दौरान लगातार रसोई का संचालन किया। जहां प्रति लोगों तक भोजन पहुंचाया गया इसके अलावा सूखा राशन चप्पल वस्त्र आदि भी वितरित किए गए। श्री गर्ग ने कहा कि जब प्रवासी मजदूरों का गाजियाबाद से गुजर हुआ तब वे और उनकी टीम लगातार जरूरतमंदों तक भोजन पानी चप्पल फल कपड़े आदि पहुंचाते रहे। भाजपा जिला मंत्री का कहना है कि उन्होंने क्षेत्र में कई वर्षों से लगातार मेहनत की है। जिसके चलते क्षेत्रवासी उन्हें बेहद प्यार एवं आशीर्वाद देते हैं। श्री गर्ग ने कहा कि लोनी क्षेत्र में काफी काम हुआ लेकिन अभी भी क्षेत्र में विकास कार्य और अधिक तेजी से कराने की आवश्यकता है। इसके लिए प्रदेश सरकार लगातार प्रयासरत है। हमारे जनप्रतिनिधियों को चाहिए कि यह बेहतर से बेहतर योजनाएं बनाकर प्रदेश सरकार से विशेष पैकेज हासिल करें ताकि लोनी के क्षेत्र वासियों को दिल्ली एनसीआर स्तर की सुविधाएं मिल सकें।
गौरतलब है कि आज अगर जो लगभग राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के साथ जुड़े हैं। जहां वे पूर्ण रूप से पार्टी सेवा एवं क्षेत्रवासियों के बीच पार्टी को मजबूत बनाने का काम कर रहे हैं।