#Ghaziabad: पिता पुत्री की गला रेतकर हत्या, मौक पर पहुंचे आईजी प्रवीण कुमार

Share

गाजियाबाद। साहिबाबाद की शहीद नगर कॉलोनी में शुक्रवार सुबह पिता-पुत्री की चाकूओं से गला रेतकर हत्या कर दी गई। पिता-पुत्री के हत्या की सूचना मिलते ही पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया। मामले की गंभीरता को देखते हुए मेरठ मंडल के आईजी प्रवीण कुमार मौके पर पहुंचे और मृतक के घर की जांच पड़ताल की।

मौके का मुआयना करने के बाद आईजी प्रवीण कुमार ने पत्रकारों से बातचीत के दौरान बताया कि हत्या का मामला प्रथम दृष्टया पारिवारिक रंजिश का लगता है। उन्होंने कहा कि 48 घंटे में पिता पुत्री की हत्या के मामले का खुलासा कर दिया जाएगा। हत्याकांड का खुलासा करने के लिए पुलिस की कई टीमें लगा दी गई है। इस दौरान सीओ केशव कुमार व साहिबाबाद के थाना प्रभारी अनिल शाही भी मौजूद थे।

साहिबाबाद की शहीदनगर कॉलोनी स्थित ई -ब्लाक में अब्दुल्ला (31वर्ष)परिवार समेत रहता था। अब्दुला की पत्नी रुखसाना चार दिन पहले दो पुत्री व एक पुत्र को लेकर ससुराल बुलंदशहर के थाना स्याना क्षेत्र के गांव जलालपुर गई हुई है। जबकि एक पुत्री (8 वर्ष) पिता अब्दुला के पास थी। किराये के मकान में रहने वाला अब्दुल्ला घर के नीचे ही किराने की दुकान करता था।

शुक्रवार सुबह साढ़े आठ बजे अब्दुल्ला की मौसी का लड़का जब उसकी परचून की दुकान पर पहुंचा तो उसे दुकान नहीं खुली होने पर आश्चर्य हुआ। वह जब ऊपर कमरे में पहुंचा तो अब्दुल्ला व उसकी पुत्री अफसा का शव खून से लथपथ पड़ा था। दोनों की चाकुओं से गला रेतकर हत्या की गई थी। पिता पुत्री के हत्या की सूचना मिलते ही क्षेत्र में हड़कंप मच गया। अब्दुल्ला की मौत को लेकर अनेक तरह की आशंका जताई जा रही है।