#Ghaziabad: भाजपा के सहयोग से लगा पसोंडा में कोरोना टेस्ट कैंप

Share

गाजियाबाद जनपद में तेजी से बढ़ रहे कोरोनावायरस संक्रमण के मद्देनजर भारतीय जनता पार्टी के सहयोग से पसोंडा गांव में कोरोना टेस्ट कैंप का आयोजन किया गया। जिसमें सैकड़ों लोगों ने पहुंचकर टेस्ट कराया।

इस मौके पर मौजूद भाजपा महानगर अध्यक्ष संजीव शर्मा ने कहा कि केंद्र एवं प्रदेश सरकार लगातार कोरोनावायरस के खिलाफ प्रभावी कदम उठा उठा रही है। ऐसे में जन सहयोग और स्वास्थ्य विभाग की मदद से महानगर के विभिन्न क्षेत्रों में लगातार कोरोनावायरस टेस्ट कैंप का आयोजन किया जा रहा है। जहां अधिक से अधिक लोग पहुंच कर सहयोगात्मक रवैया अपनाते हुए अपना टेस्ट करा रहे हैं। वही इस मौके पर महानगर महामंत्री पप्पू पहलवान ने कहा कि क्षेत्रवासियों ने निवेदन किया था कि उनके क्षेत्र में कोरोनावायरस टेस्ट कराया जाए क्योंकि पसोंडा क्षेत्र में दो कोरोनावायरस संक्रमित मरीज मिले हैं।

जिसके बाद क्षेत्रवासियों के स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए कैंप का आयोजन किया गया है। जबकि भाजपा के युवा नेता इमरान चौधरी ने बताया कि महानगर अध्यक्ष के आदेश का पालन करते हुए कैंप के लिए 1 दिन पूर्व तैयारियां शुरू कर दी गई थी। जिसके अंतर्गत क्षेत्र में साइकिल पर ऐलान कराया गया था कि क्षेत्र के शिव मंदिर प्रांगण में कोरोना टेस्ट शिविर लगाया जा रहा है। जहां अधिक से अधिक लोग पहुंचकर अपना चेकअप करा लें। मेडिकल टेस्ट के लिए स्वास्थ्य विभाग की 4 सदस्य टीम शिविर का संचालन कर रही थी। जिनमें दीपक शर्मा देवेंद्र सिंह विश्वास शर्मा और सचिन कुमार शामिल थे।

गौरतलब है कि इस अवसर पर भाजपा महानगर अध्यक्ष संजीव शर्मा,महानगर महामंत्री पप्पू पहलवान, दीपक शर्मा, अनिल डागर, नादिर अली, संजय डागर, विशाल गोयल,संजय भाई,पिंटू तोमर, जितेंद्र कुमार, मास्टर जर्रार, सोनू कुमार एवं भाजपा युवा नेता इमरान चौधरी प्रमुख रूप से मौजूद रहे।