गाजियाबाद :- नेहरू नगर स्थित भाजपा कार्यालय में कोविड-19 से संक्रमित कंप्यूटर ऑपरेटर मिलने के बाद जहां एक ओर 5 दिन के लिए भाजपा कार्यालय सील कर दिया गया। वहीं दूसरी ओर पार्टी और संगठन के महत्वपूर्ण कार्यों को सुचारु रुप से करने के लिए नवयुग मार्केट में अस्थाई कार्यालय पर भाजपा संगठन की बैठक आयोजित की गई। जिसमें महानगर अध्यक्ष ने आगामी 10 दिन में बूथ कमेटियों के सत्यापन के लिए विभिन्न पदाधिकारियों को दिशा निर्देश दिए।
इस संबंध में भाजपा महानगर अध्यक्ष संजीव शर्मा ने बताया कि 15 जुलाई से 15 अगस्त तक पूरे 1 माह बूथ कमेटियों के सत्यापन का कार्य किया जाएगा। जिसके अंतर्गत आगामी 20 जुलाई से 30 जुलाई तक महानगर के सभी 20 बूथों की कमेटियों का सत्यापन के लिए बूथ अध्यक्षों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए हैं। श्री शर्मा ने बताया कि इस सारे मामले में महानगर महामंत्री सुशील गौतम एवं महानगर उपाध्यक्ष सुखदेव त्यागी को संयुक्त रूप से प्रभारी बनाया है। जिनकी देखरेख में पूरा अभियान चलाया जाएगा। श्री शर्मा ने कहा कि इस अभियान के अंतर्गत प्रत्येक बूथ अध्यक्ष, बूथ प्रभारी एवं सेक्टर प्रभारी अपने-अपने बूथ क्षेत्र में एक बैठक का आयोजन करेंगे। जहां वे बूथ कमेटी का गठन करते हुए आगामी 10 दिन में बूथ कमेटियों की लिस्ट कार्यक्रम संयोजक श्री गौतम एवं श्री त्यागी को सौंपेंगे। जिसके बाद कमेटियों का सत्यापन किया जाएगा। उसके उपरांत सत्यापित सूचियां पश्चिमी उत्तर प्रदेश कार्यालय भेज दी जाएंगी। जहां क्षेत्रीय अध्यक्ष सूचियों की समीक्षा करेंगे। महानगर अध्यक्ष ने कहा कि उनका सारा ध्यान सूचियों के सत्यापन पर है क्योंकि बूथ स्तर पर कार्य करने से ही संगठन को अभूतपूर्व मजबूती मिलती है। भाजपा का हर सिपाही संगठन को मजबूत करने के लिए बूथ स्तर पर दी गई अपनी जिम्मेदारियों को बखूबी निभा रहा है।
अंपायर की भूमिका में नजर आए युवा नेता दिवाकर सिंगल

बैठक का आयोजन जिस अस्थाई कार्यालय पर किया गया वह भाजपा के युवा नेता दिवाकर सिंगल का नवयुग मार्केट स्थित कार्यालय है। बैठक में लगभग दो दर्जन पदाधिकारी मौजूद रहे, संभवत कोविड-19 संक्रमण के डर से दिवाकर सिंघल किसी क्रिकेट मैच में अंपायर की भूमिका में नजर आने वाले शख्स दिखाई दिए। दिवाकर सिंगल मीटिंग हॉल के सामने वाले अपने केबिन में बैठे रहे। जहां से भी मीटिंग में अपनी उपस्थिति दर्ज करा रहे थे। मीटिंग हॉल और उनके केबिन में ग्लास वॉल लगी है। जिससे वह मीटिंग में दूर बैठकर भी अपनी उपस्थिति दर्ज कराते हुए नजर आए। ऐसे में उन्हें देखकर ऐसा लग रहा था जैसे कि किसी क्रिकेट मैच में एक अंपायर मौजूद है जो कि खेल में खामोशी के साथ शामिल है।