गाजियाबाद। कांग्रेस ने उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री बाबू बनारसी दास को उनके जन्मदिन पर भावभीनी श्रद्धांजलि दी। इस मौके पर कांग्रेस जिला अध्यक्ष विजेंद्र यादव के नेतृत्व में एक सभा का आयोजन किया गया। जिसमें पूर्व मुख्यमंत्री स्वर्गीय बाबू बनारसी लाल को याद किया गया और प्राण किया गया कि उनके बताए हुए रास्ते पर आगे चलकर राष्ट्र निर्माण में अपना महत्व योगदान देना है।
इस संबंध में कांग्रेस के जिला अध्यक्ष विजेंद्र यादव ने बताया कि पूर्व मुख्यमंत्री एवं कांग्रेस के वरिष्ठ नेता बाबू बनारसी दास आज दुनिया में नहीं है लेकिन उनके बताए हुए रास्ते आज भी सभी के लिए प्रेरणादायक हैं। श्री दास ने अपने पूरे जीवन पार्टी की सेवा की और गरीब मजदूर एवं जरूरतमंद लोगों के लिए संघर्ष किया। श्री दास का पूरा जीवन उदाहरण है कि किस तरह से आगे बढ़कर जनता के सुख दुख में शामिल होते हुए जन कल्याणकारी कार्य किए जाने चाहिए।
वही इस मौके पर कांग्रेस नेता राम प्रकाश कश्यप,विकास शर्मा, राकेश पाल, राजेंद्र शर्मा, मुकेश शर्मा, करण चौधरी, विक्की बिश्नोई,ताज राणा आदि लोग प्रमुख रूप से मौजूद रहे।