#Ghaziabad: जाम मुक्त हुआ यूपी गेट, वाहन चालकों ने ली राहत की सांस

Share

गाजियाबाद । पिछले कई दिनों के बाद यूपी गेट पर जाम से दो चार हो रहे लोगों को शुक्रवार को राहत की सांस ली। सुबह के समय हल्के फुल्के जाम के बाद ट्राफिक सामान्य हो गया। पिछले काफी समय से दिल्ली आवाजाही करने वाले लोगों को यूपी गेट पर भीषण जाम का सामना करना पड़ रहा था। ऐसे में सोमवार को दिल्ली सरकार द्वारा यूपी से सटे सभी सीमाओं को सील करने के बाद स्थिति और भयावह हो गई थी। इसके चलते पिछले 4 दिनों से लगातार राष्ट्रीय राजमार्ग नो और लिंक रोड की तरफ भीषण जाम के कारण लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा था।

लोगों की परेशानी को देखते हुए बृहस्पतिवार की दोपहर गाजियाबाद पुलिस वाला यूपी गेट फ्लाईओवर की दिल्ली जाने वाली एक लाइन को खोल दिया गया। जिसके बाद लोगों ने राहत की सांस ली यूपी गेट फ्लाईओवर के खोले जाने का असर शुक्रवार की सुबह भी दिखा हालांकि सुबह के समय दिल्ली जाने वाले वाहन चालकों को हल्के-फुल्के जाम का सामना करना पड़ा। लेकिन 10:00 बजे तक बॉर्डर पर स्थिति सामान्य हो गई। बता दें कि करो ना वायरस की रोकथाम के लिए दिल्ली सरकार और एनसीआर के विभिन्न जिलों के जिला प्रशासन द्वारा बार-बार अपनी नीतियों में परिवर्तन करने के कारण लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।