लश्कर-ए-तैयबा के तीन सहयोगी गिरफ्तार, 21 किलो हेरोइन बरामद

Share
  • आतंकियों के मददगारों से 1.34 करोड़ रुपये नकद भी मिले  

श्रीनगर :- कश्मीर पुलिस ने नशे का कारोबार करने के साथ ही आतंकवाद को बढ़ावा देने में आतंकियों के बड़े मंसूबे को नाकाम कर दिया। पुलिस ने छापेमारी के दौरान लश्कर-ए-तैयबा के तीन सहयोगियों को गिरफ्तार किया। इनके पास से 21 किलोग्राम हेरोइन और 1.34 करोड़ रुपये नकद बरामद हुए हैं।

हंदवाड़ा पुलिस को उत्तरी कश्मीर में सक्रिय पाकिस्तान प्रायोजित नार्काे टेरर आतंकी सहयोगियों के बारे में सूचना मिली। पुलिस ने छापेमारी के दौरान लश्कर-ए-तैयबा के तीन आतंकी सहयोगियों (ओजीडब्लू) को गिरफ्तार कर लिया। उनके कब्जे से 21 किलोग्राम हेरोइन और 1.34 करोड़ रुपये जब्त हुए। पुलिस ने गिरफ्तार किए गए आतंकी सहयोगियों के नाम इफ्तिखार इंद्राबी, मोमिन पीर और इकबाल उल इस्लाम बताये हैं। इनमें इफ्तिखार इंद्राबी को कुख्यात ड्रग तस्कर बताया जा रहा है।

इफ्तिखार का सीधा संपर्क पाकिस्तान में बैठे लश्कर-ए-तैयबा के आकाओं से भी है। इसका काम नशे के कारोबार को जम्मू-कश्मीर सहित देश के दूसरे राज्यों में फैलाना और उससे आने वाली राशि को आतंकी संगठनों तक पहुंचाना था। एसएसपी हंदवाड़ा ने कहा कि तीनों से पूछताछ की जा रही है।