मेरठ :- परीक्षितगढ़ थाना क्षेत्र के रामनगर गांव में मंगलवार देर रात बदमाशों ने आरएसएस के मुरादाबाद जिला प्रचारक को गोली मार दी। रात में ही पुलिस मौके पर पहुंची और बदमाशों की तलाश में कांबिंग की लेकिन बदमाशों का कुछ पता नहीं चला।
परीक्षितगढ़ थाना क्षेत्र के पूठी गांव निवासी सचिन गुप्ता पुत्र त्रिलोक चंद राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के मुरादाबाद में जिला प्रचारक है। इंस्पेक्टर परीक्षितगढ़ मिथुन दीक्षित ने बताया कि मंगलवार की देर रात वे बाइक से अपने गांव लौट रहे थे। रामनगर गांव के पास आने पर तीन बाइक सवारों ने उन्हें ओवरटेक करके रोकने की कोशिश की तो सचिन ने अपनी बाइक की गति तेज कर दी। इस पर बदमाशों ने पीछे से जिला प्रचारक पर फायर किया, तो गोली सचिन के पेट से रगड़ती हुई निकल गई। इस पर सचिन के बाइक समेत गिरने पर बदमाश भाग निकले।
सचिन की सूचना पर यूपी-122 गाड़ी मौके पर पहुंची। रात में ही सीओ मवाना भी मौके पर पहुंच गए। इंस्पेक्टर ने बताया कि लूट के इरादे से यह वारदात की गई। बदमाशों की तलाश की जा रही है।