कोलकाता :- केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरुवार को पश्चिम बंगाल के उद्योगपतियों को संबोधित करने वाले है। इसके लिए कोलकाता के चेंबर ऑफ कॉमर्स में सारी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। हालांकि पीएम भी अमित शाह की तरह वर्चुअल तरीके से ही संबोधित करेंगे।
प्रारंभिक तौर पर बताया गया है कि प्रधानमंत्री के संबोधन में किसी तरह की राजनीतिक टीका टिप्पणी होने की संभावना नहीं है, लेकिन अंदाजा लगाया जा रहा है कि 2021 के विधानसभा चुनाव के मद्देनजर बंगाल केंद्रित केंद्र की आर्थिक रणनीति के बारे में पीएम बात कर सकते हैं। इंडियन चैंबर ऑफ कॉमर्स की वार्षिक जनसभा होनी है। इसी में पीएम संबोधित करेंगे जिसमें देश दुनिया से कई अर्थशास्त्रियों के जुड़ने की संभावना है। इसमें कोलकाता उद्योग जगत से भी बड़ी संख्या में लोग जुड़ रहे हैं।
प्रदेश भाजपा सूत्रों ने बताया कि पार्टी की ओर से पीएम के संबोधन को भी सुनने की व्यवस्था की गई है। इसके लिए भाजपा प्रदेश इकाई के फेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पेज पर सीधे प्रसारण किया जाएगा। कोरोना और चक्रवात को लेकर उपजे संकट के बीच प्रधानमंत्री आर्थिक दिशा निर्देश दे सकते हैं।
उल्लेखनीय है कि गत मंगलवार को ही केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने बंगाल के लोगों को संबोधित किया था। इस दौरान ममता बनर्जी सरकार पर तीखा प्रहार किया था। शाह ने राज्य के लोगों से आह्वान किया है कि बंगाल में माकपा और तृणमूल को आजमा चुके हैं। एक बार भाजपा की सरकार बना कर देखें। राज्य को संस्कृति संपन्न “सोनार बांग्ला” (संपन्न बंगाल) के तौर पर विकसित करेंगे।