गाजियाबाद :- भगवान गंज मंड़ी परिसर में खुलने वाले शराब के ठेके का विरोध रुकने का नाम नहीं ले रहा है। कॉलोनी के लोग ठेका न खोलने की मांग कोलेकर कई दिन से आंदोलन कर रहे है। शनिवार को कॉलोनी के लोग महिलाओं के साथ शराब के ठेके के सामने धरने पर बैठकर जमकर हंगामा किया।
तहसीलदार ने जांच कराकर कार्रवाई का आश्वासन देकर लोगों का शांत किया। बता दे कि नगर की भगवान गंज मंड़ी परिसर में आबाकारी विभाग द्वारा अग्रेजी शरा की मॉडल शॉप व बीयर की दुकान खोलने का टेंडर जारी किया। जिनके नाम टेंडर जारी किया गया है ,उन्होने दुकान खोलने की तैयारी कर दी है। मॉडल शॉप व बीयर की दुकान खुलने के विरोध में कॉलोनी के लोग आ गए है। कॉलोनी के तीन दिन से लगातार ठेका बंद करने की मांग को लेकर हंगामा कर रहे है। शनिवार को कॉलोनी के दर्जनभर लोग महिलाओं के साथ लेकर ठेके के सामने आ गए और धरने पर बैठ गए। महिलाओं का कहना है कि यदि शराब का ठेका खुल गया तो यहां पर असामाजिक तत्वों का जमवाड़ा लग रहेगा और सबसे ज्यादा दिक्कत महिलाओं को होगी।
हंगामे की सूचना पर तहसीलदार उमाकांत तिवारी भारी पुलिस फोर्स के साथ पहुंचे ओर लोगों की बात सुनी। तहसीलदार ने बताया कि जिनके नाम ठेका छोड़ा गया ,उन्होने आबाकारी विभाग में राजस्व जमा कर दिया गया है। आबाकारी विभाग की गाइडलाइन को ध्यान में रखकर दुकान खोली जा रही है। यदि कुछ ऐसा है तो जांच कराकर कार्रवाई की जाएगी।