ग़ाज़ियाबाद: जे के जी इन्टरनेशनल स्कूल इन्दिरपुरम में विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर एक वर्चुअल मीटिंग के माध्यम से विद्यालय के चेयरमैन श्री जेके गौड जी ने कहा कि प्रकृति को हरा भरा एवं पर्यावरण को संरक्षित रखना हम सभी का नैतिक कर्तव्य बनता है। पर्यावरण के प्रति मानवमात्र को अपनी जिम्मेदारी समझकर इसे जीवन का हिसा मानते हुये अपनाना होगा तभी हम खुली हवा में साँस ले पाने में सक्षम होंगे।
पर्यावरण को स्वच्छ व शुद्ध बनाने के लिए सभी का योगदान होना चाहिए। इस अवसर पर चेयरमैन जे के गौड जी ने अपने समस्त स्टाफ को पर्यावरण की सुरक्षा में अहम्ं योगदान देने की शपथ दिलवाई एवम सभी को सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए आज के दिन कम से कम एक पौधा आरोपित करने एवम उसकी देखभाल करने की अपील की।
विदित हो कि आज जेकेजी इन्टरनेशनल स्कूल के द्वारा करीब 100 पौधे इन्दिरपुरम में आरोपित किये गये।
इस अवसर पर विद्यालय की प्रधानाचार्या श्रीमती निधि गौड़ डायरेक्टर श्री वरुण गौड़ एवं समस्त स्टाफ उपस्थित था।