- तीन लाख की वार्षिक आय वाले पात्र आगामी दस जुलाई तक कर सकेंगे आवेदन
गाजियाबाद :- दिल्ली से गाजियाबाद में अपने घर का सपना देख रहे लोगों के लिए एक बड़ी खुशखबरी है। गाजियाबाद विकास प्राधिकरण (जीडीए ) ने राजनगर एक्सटेशन में 1035 ईडब्ल्यू एस भवनों की प्रधानमंत्री बिल्डर आवास योजना गुरुवार से शुरू कर दी है। इस योजना में आगामी 10 जुलाई तक पात्र लोग आवेदन कर सकते हैं।
जीडीए उपाध्यक्ष कंचन वर्मा ने बताया कि इस योजना में जिन लोगों की वार्षिक आय तीन लाख तक है वे ही लोग इस योजना में आवेदन कर सकते हैं। प्रत्येक भवन की कीमत साढे़ चार लाख ऱपये रखी गयी है। इन भवनों को बीस साल के आसान किश्तों पर पात्र लोगों को लाॅटरी के जरिये आंवटित किया जायेगा।
जीडीए उपाध्यक्ष ने बताया कि इस योजना में पात्र लोग ऑलाइन भी आवेदन कर सकते हैं। उन्होंने बताया कि आवेदक मोबाइल नंबर या आधार कार्ड नंबर डाल कर अपना पंजीकरण करा सकते हैं। आवेदन के लिए 50 हजार रुपये पंजीकरण राशि और 50 रुपये प्रोसेसिंग फीस तय की गयी है जो ड्रा निकलने पर पंजीकरण राशि में शामिल कर ली जाएगी।
कंचन वर्मा ने बताया कि ड्रा निकलने पर बकाया देय राशि का भुगतान करना होगा। आवेदकों के लिए कर्ज मुहैया कराने के लिए फाइनेनशियल संस्थाओ से भी प्राधिकरण की बात चल रही है।