गाजियाबाद :- समाजवादी पार्टी ने आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर अपनी तैयारियों को तेज कर दिया है। जिसके मद्देनजर जनपद की 4 विधानसभाओं में अध्यक्ष नियुक्त किए गए। इस आशय की घोषणा आज एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान की गई। जहां जिला अध्यक्ष सहित कई पदाधिकारी मौजूद रहे।
प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए सपा के जिला अध्यक्ष राष्ट्रीय मलिक ने कहा कि आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर समाजवादी पार्टी अपनी जिला टीम का लगातार विस्तार कर रही है जाम मजबूत कर्मठ और पार्टी के प्रति समर्पित लोगों को महत्वपूर्ण जिम्मेदारियां दी जा रही हैं इसी क्रम में मोदीनगर, लोनी, मुरादनगर और साहिबाबाद विधानसभा में अध्यक्षों की नियुक्ति की गई है। समाजवादी के कर्मठ समर्पित और बेहद लगन शील युवा नेताओ चारों विधानसभाओं की जिम्मेदारी दी गई है। जिसमें देवव्रत धामा को मोदीनगर विधानसभा, ललित गुर्जर को लोनी विधानसभा, विकास यादव को मुरादनगर विधानसभा और अवतार सिंह को साहिबाबाद विधानसभा के अध्यक्ष पद पर नियुक्त किया गया है।
श्री मलिक ने बताया कि आगामी विधानसभा चुनाव में समाजवादी पार्टी जबरदस्त कमबैक करने जा रही है जहां पांचो विधानसभा सीटों पर समाजवादी पार्टी के उम्मीदवार भारी बहुमत से जीतेंगे क्योंकि मौजूदा भाजपा सरकार ने जनता को धोखा देने के अलावा कुछ नहीं किया है निश्चित रूप से जनता धोखेबाज और जुमलेबाज भाजपा सरकार को कड़ा सबक सिखाने का काम करेगी।