गाजियाबाद :- युवा जाट समाज गाजियाबाद के तत्वाधान में चीन का पुतला फूंका गया व विरोध प्रदर्शन कर चीन के खिलाफ नारे लगाए। इस मौके पर कविंद्र चौधरी व प्रताप चौधरी ने कहा कि जिस प्रकार चीन ने धोखे से भारत के सैनिकों को मारा है और कई बार हमारी सीमा में घुसने का प्रयास किया है इस हरकत से चीन ने अपनी ओछी मानसिकता का परिचय दिया है जिसका बहुत जल्द हमारे सैनिकों द्वारा जवाब दिया जाएगा इस मौके पर अमरजीत सिंह बीड़ी चेयरमैन ने कहा है कि इस समय पूरा देश भारत की सेना के साथ खड़ा है हमारे बहादुर जवानों ने अपने देश की सीमा की रक्षा करते हुए अपने प्राणों का बलिदान दिया। युवा जाट समाज के महासचिव अरविंद बालियान व डॉक्टर अजय चौधरी ने चीनी सामान का पूरी तरह बहिष्कार करने की अपील की युवा जाट समाज के अध्यक्ष अरुण चौधरी भुल्लन ने शहीद सैनिकों को श्रद्धांजलि देते हुए बताया कि पूरे विश्व में हिंदुस्तान का सिपाही ही ऐसा है जो 10 दिनों तक भी भूखा प्यासा रह कर लड़ सकता है हिंदुस्तानी सिपाही का लोहा पूरा विश्व मानता है यदि चीन के सैनिक धोखे से वार न करते तो हमारी सिपाही चीन के एक भी सैनिक को जीवित नहीं छोड़ते ।इस मौके पर युवा जाट समाज के अध्यक्ष अरुण चौधरी भुल्लन , चेयरमैन अमरजीत सिंह बीड़ी ,कविंद्र चौधरी ,प्रताप चौधरी ,भूपेंद्र चौधरी बॉर्बी, रॉकी चौधरी , डॉ अजय चौधरी ,अशोक तेवतिया,अजय प्रमुख , सतेंद्र चौधरी ,सचिन चौधरी ,विनीत चौधरी, दीपक तोमर ,सत्येंद्र चौधरी ,गौरव , वंदना चौधरी , किरण पोपली ,रमा गुप्ता , रेणु चौधरी , रीता चौधरी ,रीता कोहली उपस्तित रहे।