गाजियाबाद :- थाना टीला मोड़ क्षेत्र के तुलसी निकेतन इलाके में एक सिरफिरे आशिक ने एक तरफा प्यार के चलते एक युवती पर को सरेराह ताबड़तोड़ चाकू से हमाल कर गम्भीर रूप से घायल कर मौके से फरार हो गया। घटना के बाद घायल युवती को दिल्ली के अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने युवती को मृत घोषित कर दिया।
घटना की जानकारी मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया मैं पुलिस परिजनों की शिकायत के आधार पर मामले की जांच कर रही है।
बलदेव सिंह अपनी पत्नी और नैना कोर बेटी के साथ तुलसी निकेतन कॉलोनी में रहते। बलदेव सिंह दिल्ली के विवेक विहार कॉलोनी में एक खराद की कंपनी में काम करते है। जबकि मृतक नैना कोर ने हाल ही में कक्षा 12 की परीक्षा दी थी। वह गगन विहार के सरकारी स्कूल में पड़ती थी। मृतक के ममेरे भाई ने बताया कि राज ने बताया कि बुधवार की रात बलदेव सिंह ओर उनकी पत्नी व बेटी नैना कोर बाजार से फोन रिचार्ज कराकर लौट रहे थे। इसी दौरान घर के पास एक भीड़भाड़ भरे चौक पर एक नकाब पोश युवक ने मृतक को घसीट कर जमीन पर गिरा दिया जिसके बाद ताबड़-तोड़ युवती पर चाकुओं से वार करना शुरू कर दिया।
बेटी पर हमला होता देखते हुए हमलावर से भिड़ गए और इस झड़प ने हमलावर युवक का नकाब नोच लिया अपनी राज खुलते देख हमलावर ने मृतक की मां को भी जान से मारने की नीयत से चाकू का वार करने की कोशिश की। इस दौरान एक बार फिर नैना अपनी मां को बचाने के लिए हमलावर से भिड़ गई। जिसके बाद हमलावर एक बार फिर मृतक पर चाकू के कई वार कर मौके से फरार हो गया।
राज ने बताया हमले से पूर्व युवक अपने दो अन्य साथियों के साथ मोटरसाइकिल पर घटना स्थल पर पहुचा था। वारदात को अंजाम देने के बाद वह अपने साथियों के साथ मौके से फरार हो गया। मृतक की मां ने नकाब उतरते ही युवक को पहचान लिया था। उन्होंने बताया हमलावर सुंदर नगरी निवासी शेरखान था। जो पिछले काफी समय से उनके बेटी को परेशान कर रहा था और जबरन उसके साथ शादी करना चाहता था।