बुलंदशहर : घर जाने की मांग को लेकर मजदूरों ने किया हंगामा

Share
  • पश्विम बंगाल के निवासी हैं मजदूर

बुलंदशहर :- जिले के कोतवाली खुर्जा नगर क्षेत्र के जीटी रोड स्थित पॉलिटेक्निक मैदान में छह दिनों से घर जाने की आस में बैठे मजदूरों ने गृह जनपदों में जाने की मांग को लेकर हंगामा काटा। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मामला शांत कराया।

गुरुवार को खुर्जा कोतवाली क्षेत्र के पॉलिटेक्निक मैदान में पश्चिम बंगाल जाने के लिए बैठे मजदूरों ने अचानक हंगामा करना शुरू कर दिया। उनका कहना है कि पेट पालने के लिए उनको कोई काम नहीं मिल रहा। साथ ही खाने के लिए राशन भी नहीं मिल रहा जिसके चलते वह काफी परेशान हैं। प्रशासन ने पश्चिम बंगाल निवासी इन मजदूरों को उनके घर भेजने के लिए अभी तक कोई व्यवस्था नहीं की है। इससे परेशान मजदूरों ने हंगामा करना शुरू कर दिया।

सूचना पर पहुंची पुलिस ने मामला शांत कराया। इसके बाद प्रशासन की ओर से उनके खाने की व्यवस्था की गई है। ज्वाइंट मजिस्ट्रेट ईशा प्रिया ने बताया कि मजदूरों के खान-पीने की व्यवस्था की जा रही है। पश्चिम बंगाल के संदर्भ में अभी कोई शासनादेश नहीं आया है। इस संबंध में उच्च अधिकारियों से बात की जा रही है। जैसे ही कोई व्यवस्था होती है उन्हें भेज दिया जाएगा।