दिल्ली यूपी बॉर्डर सील होने से लगा भयंकर जाम

Share

गाजियाबाद : जनपद में पिछले कुछ दिनों में लगातार कोरोना वायरस के संक्रमण के बढ़ते मामलों को देखते हुए जिला स्वास्थ्य अधिकारी की स्थिति पर जिलाधिकारी अजय शंकर पांडे के निर्देश पर दिल्ली यूपी बॉर्डर को सील कर दिया गया। बॉर्डर सील होने के कारण मंगलवार की सुबह यूपी गेट पर लगभग दो किलोमीटर तक भीषण जाम लग गया। इस दौरान पुलिस ने पास धारकों को दिल्ली में प्रस्थान करने की इजाजत दी गई।

जिला अधिकारी के आदेश के बाद जनपद से सट्टे दिल्ली के सभी बॉडर पर सख्ती बरतते हुए पुलिस द्वारा यूपी दिल्ली पर आवागमन बंद कर दिया है। पुलिस द्वारा केवल आपतकालीन सेवाओ से जुड़े लोगों और वाहनों का आने जाने दिया जा रहा है। इस दौरान यूपी बॉर्डर पर वाहनों की लंबी कतार लग गई। जिलाधकारी के आदेशानुसार पुलिस द्वारा निकली यूपी बॉर्डर को सील कर दिया। जिसके चलते कई किलोमीटर लम्बा जाम लग गया।

जिला अधिकारी द्वारा केवल पास धारकों , आपतकालीन सेवाओं जरूरी सामान की आपूर्ति कर्ताओं को सुबह 9 बजे तक दिल्ली प्रस्थान करने और शाम को 6 बजे के बाद गाजियाबाद की सीमा में प्रवेश करने के निर्देश दिए है।