Ghaziabad : लॉकडाउन में लॉक तोडक़र नकदी सहित लाखों का सामान चोरी

Share

गाजियाबाद/मुरादनगर :- कुम्हारयान कॉलोनी पुष्पा देवी पूर्व महिला स्वास्थ्य कर्मी के मकान का ताला तोडक़र पचास हजार रुपये की नकदी व लाखों के जेवरात चोरी कर लिए। महिला एक सप्ताह पहले अपने पुत्र के पास गाजियाबाद गई थी।

नगर की कुम्हारयान कॉलोनी में पुष्पा देवी परिवार सहित रहती है। वह स्वास्थ्य विभाग में एएनएम के पद पर कार्यरत थी और अब रिटायर्ड हो गई है। एक सप्ताह पूर्व पुष्पा देवी घर का ताला लगाकर अपने पुत्र के पास गायिजाबाद चली गई थी। उन पर पड़ोसियों का फोन पहुंचा कि मकान का ताला टूटा हूआ है। सूचना मिलते ही वह अपने पुत्र के साथ पहुंची तो यह देखकर हक्की बक्की रह गई कि मकान का ताला टूटा हुआ और अंदर सारा सामान इधर उधर बिखरा पड़ा है।

पुष्पा देवी ने बताया कि बदमाश सेफ में रखे पचास हजार रुपये की नकदी ,चार लाख से अधिक के सोने चांदी के जेवरात व अन्य कीमती सामान चोरी करके ले गए। महिला ने इस संबंध में थाने में तहरीर दी है। पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण तो किया है ,लेकिन अभी तक रिपोर्ट दर्ज नहीं की है।