# Ghaziabad: सेवा की अनूठी मिसाल, सिख संगत बना रहे अपने दस्तारो व पगडियों से मास्क

Share

ग़ाज़ियाबाद : कोविड 19 के चलते सिक्ख संगत कोरोना आपदा में ज़रूरतमंदों के लिए लंगर ,राशन किट व प्रशासनिक सहायता व अन्य किसी भी प्रकार सेवा के कार्य करती रही है।

इस मामले में जानकारी देते हुए अल्पसंख्यक आयोग उ० प्र० के पूर्व सदस्य सरदार एस पी सिंह ने बताया कि सिक्ख संगत ने अपनी उपयोगी दस्तारो व पगड़ियों से मास्क बनाने का टास्क अपने हाथों में लिया है। इसके लिए संगत की ओर से लगभग 150 पगड़ियॉ विभिन्न गुरुद्वारा प्रबंधक समितियों के सहयोग से प्राप्त हुई है।

इसके लिए भाजपा के राष्ट्रीय मन्त्री सरदार आर पी सिंह ने अभियान भी चलाया हुआ है। एडीसी (सिविल) सरदार हरप्रीत सिंह जग्गी ने बताया कि पगड़ियों से मास्क बनाने का कार्य दयाल पब्लिक स्कूल विजय नगर में शुरू किया गया है। और इसके लिए बाक़ायदा दो दर्ज़ी भी लगाये गये हैं, जो लगातार मास्क बनाने का कार्य कर रहे हैं ।

कविनगर गुरुद्वारा समिति के अध्यक्ष रविन्दर सिंह जौली ने बताया कि रामप्रस्थ गुरुद्वारा राजनगर गुरुद्वारा, कविनगर गुरुद्वारे व प्रताप विहार गुरुद्वारे की संगत व अन्य कई से व्यक्तिगत तौर पर भी पगड़ियों की सेवा प्राप्त हुई है। रामप्रस्थ गुरुद्वारे के सह सचिव कवंलजीत सिंह सिक्का ने बताया कि पूर्व में हम लोग दिल्ली के लिए सेवा कर रहे थे ।

अब ग़ाज़ियाबाद के लिए सेवा की है और आगे भी इसी प्रकार से सेवा करते रहेंगे। रामगढिया सिक्ख समाज के अध्यक्ष धर्मेन्द्र सिंह सोहल ने सभी सिक्ख संगत से अपील की है कि वे अपनी अनुपयोगी दस्तारो को मास्क बनाने के लिये नज़दीक के गुरुद्वारे में या समाज के किसी प्रमुख व्यक्ति को दे सकते हैं, या किसी को फ़ोन कर सकते है ।

पगड़ियॉ उनके घर से ले जायेगे। ऐसे मास्को को पहले सेनेटाइज करके फिर ज़रूरतमंदों में बॉटा जायेगा। मनजीत सिंह सेठी ने सभी प्रतिनिधियों का आभार व्यक्त किया। इस मौक़े पर सरदार एस पी सिंह, रविन्दर सिंह जौली, हरप्रीत सिंह जग्गी, मनजीत सिंह सेठी, कवंलजीत सिंह सिक्का, धर्मेंद्र सिंह सोहल, दयाल सिंह जग्गी, झुझार सिंह, मनदीप सिंह, शिवकुमार गर्ग, सुखविन्दर सिंह, सुरेश कुमार, पिंकी व बबीता आदि उपस्थित थे ।