राजस्थान और यूपी पुलिस की हुई आपस में भिड़ंत, देखें वायरल वीडियो

Share

मथुराराजस्थान बॉर्डर पर हुआ बवाल, राजस्थान और यूपी पुलिस की हुई आपस में भिड़तं

मथुरा :- राजस्थान पुलिस प्रवासी मजदूरों को जबरन UP में प्रवेश कराना चाहती है । इस भिड़ंत में UP के जाजमपट्टी चौकी प्रभारी सहित कई पुलिस कर्मी घायल हुए है । इस भिड़ंत के बाद भरतपुर और मथुरा के SSP घटना स्थल पर पहुँचे । दोनो अधिकारियों के बीच बातचीत के बाद मामला थाना मे दायर हुआ ।

राजस्थान से प्रवासियों के लिए मथुरा प्रशासन ने नियम तय किया है कि प्रत्येक श्रमिक की थर्मल स्क्रीनिंग होगी और उसका रिकॉर्ड रखा जाएगा। यह जानकारी दर्ज होने के बाद ही श्रमिकों को बसों के माध्यम से उनके गंतव्य को भेजा जाएगा।

मथुरा की सीमा पर तैनात पुलिसकर्मियों ने इसका विरोध किया। इस पर दोनों राज्यों की पुलिस आमने-सामन आ गई। इसी दौरान राजस्थान के पुलिसकर्मियों ने सीमा पर लगा बैरियर तोड़ दिया। इससे कई श्रमिक मथुरा में प्रवेश कर गए। पुलिस फोर्स लगाए जाने के बाद इन मजदूरों को रोका गया।

मथुरा के एसपी देहात श्रीश चंद ने बताया कि विवाद के दौरान बहुत से श्रमिकों को राजस्थान पुलिस ने मथुरा में प्रवेश भी करा दिया है। हम उन श्रमिकों की तलाश कर रहे हैं। राजस्थान पुलिस की हठधर्मिता के कारण हमारे दो पुलिसकर्मी भी घायल हुए हैं।