मुंबई :- अभिनेत्री विद्या बालन जल्द ही एक शॉर्ट फिल्म में नजर आएंगी, जिसका नाम ‘नटखट’ है। फिल्म का फर्स्ट लुक पोस्टर हाल ही में जारी हुआ है, जिसे विद्या ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है। खास बात यह है कि यह विद्या बालन की पहली शार्ट फिल्म है। इस फिल्म में जहां विद्या अभिनय कर रही है, वहीं बतौर प्रोड्यूसर यह विद्या की पहली फिल्म होगी। विद्या ने फिल्म का फर्स्ट लुक पोस्टर सोशल मीडिया पर साझा करते हुए लिखा-‘एक कहानी सुनोगे…?’ अपनी पहली शॉर्ट फिल्म का पहला लुक शेयर कर रही हूं, जिसमें मैं एक्टर भी हूं और पहली बार प्रोड्यूसर भी!’
फिल्म के इस फर्स्ट लुक पोस्टर में विद्या साड़ी पहने हुए एक बच्चे के सर पर हाथ रखे हुए दिखाई दे रही है। यह फिल्म सामाजिक मुद्दों पर आधारित है। फिल्म में समाज में व्याप्त बुराइयों और महिला उत्पीड़न जैसे बलात्कार, घरेलू हिंसा, महिलाओं के साथ भेदभाव आदि मुद्दों पर प्रकाश डाला जायेगा। फिल्म में विद्या एक मां की भूमिका होगी और उनके किरदार का नाम सुरेखा होगा। शॉर्ट फिल्म ‘नटखट’ को विद्या बालन फिल्ममेकर रॉनी स्क्रूवाला के साथ मिलकर प्रोड्यूस कर रही है, जबकि फिल्म के निर्देशक शान व्यास है। इस फिल्म के अलावा विद्या की आगामी फिल्मों में ‘शकुंतला देवी’ और ‘शेरनी’ शामिल हैं।