नोएडा। एनसीआर में आशियाना बनाना हर किसी के बस की बात नहीं है लेकिन लाखों लोग यही सपना देखते हैं कि एक दिन उनका एनसीआर में अपना घर होगा। लेकिन नोएडा एक्सटेंशन में जिन लोगों ने लाखों रुपए खर्च कर घर खरीदा था अब उनके लिए वहां मौत का साया नजर आ रहा है। खराब गुणवत्ता के चलते इस सोसाइटी में रहने वाले हजारों लोगों की जिंदगी खतरे में बुरी तरह फंस गई है।
दरअसल कल जिस तरह से नोएडा एक्सटेंशन स्थित अजनारा होम्ज़ सोसाइटी में एक फ्लैट में छत से कंकरीट का स्लैप टूट कर गिरा। वह बेहद खतरनाक संदेश है । इस हादसे में एक बच्चा घायल हो गया। जिसके चलते पूरी सोसाइटी में डर का माहौल बना हुआ है। बड़ी बात यह है कि रेरा सहित सभी अन्य अथॉरिटी इस और कोई ध्यान नहीं दे रही हैं। लाखों रुपए खर्च कर बेहद मुश्किल से अपना आशियाना बनाने वाले लोगों को बिल्डर मौत के मुंह में झोंकने से भी नहीं हिचके चाह रहे हैं। ऐसे में पुलिस प्रशासन और अथॉरिटी को संयुक्त कार्रवाई करते हुए ऐसे लोगों के खिलाफ कड़े कदम उठाने चाहिए जो कि निर्दोष लोगों की जान के लिए खतरा पैदा कर रहे हैं।