नोएडा: ओप्पो मोबाइल कंपनी के छह कर्मचारी कोरोना पॉजिटिव, 3000 कर्मचारी एकांतवास में

Share

नोएडा :- उत्तर प्रदेश के जिला गौतमबुद्ध नगर के ग्रेटर नोएडा स्थित ओप्पो मोबाइल फोन कंपनी की फैक्टरी छह कर्मचारियों का कोरोना टेस्ट पॉजिटिव आया, जिसके बाद जिला प्रशासन के अंदरखाने में हड़कंप मच गया। फैक्टरी को तत्काल बंद कर दिया गया है। कंपनी के कर्मचारियों को अगले नोटिस तक काम पर नहीं आने के की सलाह दी है। फैक्टरी आठ मई से ही अपने कामकाज को दोबारा से शुरू किया था।

जिला सूचना अधिकारी राकेश कुमार चौहान ने सोमवार को बताया कि रिपोर्ट आने के बाद कारखाने को बंद कर दिया गया है। इसके बाद केवल कोरोना टेस्ट में निगेटिव पाए गए लोगों और सभी सुरक्षा प्रोटोकॉल्स के पालन के साथ ही फैक्टरी का काम शुरू किया जाएगा। कंपनी के 3 हजार लोगों के टेस्ट कराया गया है, जिसकी रिपोर्ट आना बाकी है।

उल्लेखनीय है कि गौतमबुद्ध नगर में कोरोना के 261 मरीज हो गए वहीं पांच लोगों की मृत्यु अबतक हो चुकी है।