ट्रंप बोले- 3 दिन तक आधा झुका रहेगा राष्ट्रीय ध्वज
अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा है कि कोरोना वायरस महामारी के कारण देश में 95,000 से भी अधिक लोगों की मौत हो जाने के शोक में अमेरिकी राष्ट्रीय ध्वज आगामी 3 दिन तक आधा झुका रहेगा. ट्रंप ने ट्वीट किया, ‘‘मैं कोरोना वायरस के कारण जान गंवा चुके अमेरिकियों की याद में सभी संघीय इमारतों और राष्ट्रीय स्मारकों पर 3 दिन तक ध्वज आधे झुकाए जाने का आदेश दे रहा हूं.’’
आपको बता दें, चीन से फैला कोरोना वायरस ने दुनिया भर में अपना प्रकोप दिखाया है. कोरोना वायरस से सबसे अधिक प्रभावित होने वाला देश अमेरिका रहा. अमेरिका में कोरोना वायरस के चलते 1,620,902 लोग इसकी चपेट में आ गये है. जबकि 96,354 लोगों की इस महामारी के चलते मौत हो गई है.