कार्यकाल की उपलब्धियों को बुकलेट की शक्ल में रखेगी,मोदी सरकार

Share

नई दिल्ली :- मोदी सरकार-2 का एक साल पूरा होना वाला है. 30 मई 2020 को मोदी सरकार-2 अपना एक साल पूरा कर लेगी. इस मौके पर मोदी सरकार (Modi Government) अपने एक साल के कार्यकाल की उपलब्धियों को एक बुकलेट की शक्ल में जनता के सामने रखेगी

इसके लिए सभी मंत्रालयों से पिछले एक साल का लेखा जोखा मांगा गया है. बुकलेट तैयार करने की जिम्मेदारी सूचना और प्रसारण मंत्रालय को दी गई है.

सूचना प्रसारण मंत्रालय ने इसको अमली जामा पहनाने के लिए सभी मंत्रालयों को पत्र लिखकर उनकी उपलब्धियों को 16 मई तक भेजने को कहा है. सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने 16 मई से पहले सभी मंत्रालयों से उनके एक साल की उपलब्धियों की संक्षिप्त सूची डिटेल के साथ मंगाई है.

सबसे महत्वपूर्ण होगा कि कोरोना वायरस से जंग में सरकार के कामकाज का विस्तार से जिक्र होना. पहले कैसे जान बचाने का काम किया गया और फिर जहान की चिंता कर रही है सरकार. इसमें विश्व के अन्य देशों के मुकाबले भारत की तैयारियों और उसके अच्छे परिणाम की भी चर्चा होगी