गाजियाबाद : कोरोना के चलते पूरे देश मे लोक डाउन चल रहा है जिससे गरीब एवं मजदूर लोहा के रोजगार बन्द हो गए हैं और बहुत बड़ी मात्रा में मजदूर अपने अपने घर जा रहे है लेकिन कुछ लोग हैं जिनका जिम्मा समाज सेवी एवं अन्य लोगो ने बखूबी संभाला है। जो लोग अपने गाँव नही गए ऐसे ही कुछ लोग महापौर आशा शर्मा के कैम्प कार्यालय से कुछ दूरी पर रहते हैं।
जिनका जिम्मादारी महापौर ने बहुत अच्छी तरह से संभाली है। इसी क्रम में उन सभी लोगो महापौर आशा शर्मा ने कच्चा राशन दिया वितरित किया जबकि महापौर मजदूरों को पका हुआ भोजन भी रोजाना देंती हैं। जिससे उनका और उनके परिवार का पालन पोषण अच्छे से हो सके।
इस संबंध में महापौर आशा शर्मा ने कहा कि बड़ी संख्या में आप्रवासी मजदूर अपने पैतृक निवास स्थान की ओर प्रस्थान कर चुके हैं लेकिन कुछ लोग अब भी गाजियाबाद में हैं जिन की जरूरतों का वे व्यक्तिगत रुप से ध्यान रख रही हैं।
गौरतलब है कि महापौर आशा शर्मा और उनके पति लगातार जन सेवाओं के कार्यों में संलग्न दिखाई देते हैं। कोविड-19 के चलते फैली इस महामारी में शहर के प्रतिष्ठित दंपत्ति ने लोगों के बढ़-चढ़कर मदद की है।