उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को जान से मारने की धमकी मिली है. आपातकालीन नंबर 112 के व्हाट्सएप पर यह धमकी दी गई. व्हाट्सएप के इस धमकी भरे मैसेज में सीएम को एक विशेष समुदाय के लिए खतरा बताया गया है.
फिलहाल धमकी देने वाले की पहचान नहीं हुई है. लखनऊ के गोमती नगर पुलिस स्टेशन में केस दर्ज कर लिया है. मामले की जांच जारी है.
बताते हैं कि योगी आदित्यनाथ ने 21 साल की उम्र में ही परिवार को छोड़ दिया था. इसके बाद वे गोरखपुर आ गए. यहां वो सन्यासी हो गए. एक बार उनके पिता अपने बेटे को वापिस घर बुलाने के लिए मनाने गए लेकिन आदित्यनाथ ने ऐसा करने से मना कर दिया और पिता को समझाकर घर वापिस भेज दिया था. ये घटना 24 साल पहले की बताई जाती है.