Education: जुलाई मे होंगे JEE और NEET की परीक्षा ।

Share

जेईई (JEE) और नीट (NEET) को लेकर मानव संसाधन विकास मंत्रालय ने बड़ा फैसला लिया है. मानव संसाधन विकास मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने देश के छात्र छात्राओं को संबोधित करने के दौरान परीक्षा तिथियों घोषणा करते हुए कहा कि जेईई मेंस की परीक्षा 18 से 23 जुलाई के बीच संपन्न होगी.

रमेश पोखरियाल ने अपने संबोधन में कहा कि जेईई एडवांस परीक्षा अगस्त महीने में की जाएगी. जिसकी तिथियां अभी निर्धारित होनी बाकी है, जबकि नीट की परीक्षा 26 जुलाई को आयोजित की जाएगी. केंद्रीय शिक्षा मंत्री की इस घोषणा के बाद से देश के ऐसे लाखों छात्र-छात्राओं को राहत मिली है, जो मेडिकल और इंजीनियरिंग की तैयारी कर रहे थे. लेकिन कोरोना के चलते उनकी परीक्षा तिथि स्थागित कर दी गई थी.