Amazon Prime की वेब सीरीज Paatal Lok में नजर आए गाजियाबाद के दो विधायक और एक सांसद

Share

अमेजन प्राइम वीडियो की आगामी बोल्ड और दमदार सीरीज़ ‘पाताल लोक’ अपनी घोषणा के बाद से ही खूब सुर्खियां बटोर रही है. निर्माताओं ने सीरीज़ में प्रमाणिकता बनाये रखने की हर मुमकिन कोशिश की है और यही वजह है कि ‘पाताल लोक’ को देश विभिन्न शहरों और कस्बों में शूट किया गया है.

कोरोनोवायरस लॉकडाउन के दौरान सुदीप शर्मा की क्राइम थ्रिलर पाताल लोक का ऑनलाइन प्रीमियर रिलीज हो गया है. सीरीज के रिव्यू से साफ है कि इस सीरीज ने डिजिटल प्लेटफॉर्म पर शानदार प्रदर्शन किया है. इसके साथ ही फैंस सोशल मीडिया पर भी इस सीरीज की खूब तारीफें कर रहे हैं. इतना ही नहीं सोशल प्लेटफॉर्म पर इस सीरीज के मीम्स भी खूब वायरल हो रहे हैं.

पाताल लोक बतौर प्रोड्यूसर अनुष्‍का शर्मा का डिजिटल डेब्‍यू है. इस क्राइम थ्रिलर सीरीज में जयदीप अहलावत, अभिषेक बनर्जी, नीरज काबी और गुल पनाग मुख्‍य भूमिकाओं में हैं.

सीरीज में जयदीप अहलावत, नीरज काबी और अभिषेक बनर्जी मुख्य भूमिकाओं में हैं. वहीं इस शो को अनुष्का शर्मा ने प्रोड्यूस किया है. दिलचस्प बात ये है कि पाताल लोक में, दो विधायकों और एक सांसद की एक तस्वीर उन्होने दिखाई है, लेकिन सोचने वाली बात ये है की, क्या इसके लिए विधायक और सांसद से इसकी इजाजत ली गई थी… क्या उनकी इजाज़त ली गयी है ? …

बता दें कि पाताल लोक वेब सीरिज में गाजियाबाद के लोनी विधायक नन्दकिशोर गुर्जर, सांसद अनिल अग्रवाल व विधायक सुनील शर्मा की तस्वीर दिखाई गई है, फ़िलहाल इस बात की जानकरी नहीं हो पाई है की अमेजन प्राइम वीडियो की इस वेब सीरिज में विधयाकों व सांसद से उनकी तस्वीर इस्तेमाल करने की इजाजत ली गई है की नहीं.

बता दें कि ‘पाताल लोक’ की कहानी में चार संदिग्‍धों को एक जाने-माने पत्रकार की हत्‍या करने के प्रयास में गिरफ्तार कर लिया गया है. इसके जरिए दिलचस्‍प स्‍थानीय कंटेंट पेश करने के अपने लक्ष्‍य की दिशा में बढ़ाया गया एक और कदम है. इससे भारत और इससे जुड़ीं अलग तरह की कहानियां वैश्विक मानचित्र पर आ गयी हैं. पाताल लोक के जरिए प्राइम मेंबर्स को दमदार चेजिंग, भरपूर इमोशनल ड्रामा और उम्‍दा अभिनय देखने को मिला है.