आंध्र प्रदेश गैस रिसाव की घटना के बाद चेता गाजियाबाद प्रशासन

Share

– इंडियन आयल, हिंदुस्तान पेट्रोलियम व भारत पेट्रोलियम समेत रासायनिक इकाईयों को सुरक्षा मानकों का प्रयोग करने के निर्देश

गाजियाबाद :- आंध्र प्रदेश में एल जी पॉलीमर्स में ख़तरनाक रसायन स्टाइरीन के रिसाव के बाद गाजियाबाद प्रशासन भी सचेत हो गया है। गाजियाबाद के जिलाधिकारी डॉ.अजय शंकर पांडेय ने शुक्रवार को इंडियन आयल, हिंदुस्तान पेट्रोलियम व भारत पेट्रोलियम समेत जिले के सभी रासायनिक उद्योगों को निर्देश दिए हैं कि वे सुरक्षा मानकों का पूर्ण रूप से पालन करें और किसी भी स्थिति से निपटने के लिए अपना प्लान तैयार करें।

जिलाधिकारी अजय शंकर पांडेय पांडे ने बताया कि रासायनिक उद्योगों को निर्देश दिए गए हैं कि वह मानकों के अनुरूप ही भंडारण करने और कारखानों के मटेरियल सेफ्टी व डाटा शीट हमेशा उपलब्ध रखने को कहा गया हैं साथ ही किसी भी अप्रिय घटना से बचाव के लिए और घटना होने पर किस तरह बचाव किया जाए का डिस्प्ले लगाने, ऑन साइट इमरजेंसी प्लान भी तैयार करने कर प्रशासन को सूचित करने को कहा गया है। गाजियाबाद में मुख्य रूप से इंडियन आयल, हिंदुस्तान पेट्रोलियम व भारत पेट्रोलियम प्लांट उद्योग प्रमुख रासायनिक उद्योग है। उन्होंने बताया कि यह निर्देश उन सभी उद्योगों को दिए गए हैं जो एलपीजी गैस, सॉल्वेंट्स, तेजाब, विषाक्त पदार्थों का भंडारण या प्रयोग करते हैं। उन्होंने चेतावनी दी है कि जो भी उद्योग निर्देशों का पालन नहीं करेगा खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।