Ghaziabad : डीएम, एसएसपी ने किया नोएडा और बागपत बॉर्डर क्षेत्रों का दौरा, जानी हक़ीक़त

Share

गाजियाबाद :- कोरोना वायरस के मद्देनजर लॉकडाउन के सफल क्रियान्वयन के लिए जिलाधिकारी डॉ. अजय शंकर पांडेय व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कलानिधि नैथानी ने जनपद के विभिन्न थाना क्षेत्रों गाजियाबाद-बागपत, नोएडा बार्डर एरिया में लाॅकडाउन की स्थिति तथा ग्रामीण क्षेत्रों में पीडीएस वितरण केन्द्रों का भ्रमण कर जायजा लिया।

विभिन्न ग्रामीण थाना क्षेत्रों में पीडीएस स्कीम के तहत अनाज, राशन वितरण करने वाली दुकानों पर भी जाकर स्थिति को देखा, मौजूद मिले लोगों से सोशल डिस्टेंसिंग का विशेष ध्यान रखने, मास्क आवश्यक रूप से लगाने तथा ग्लब्स यूज़ करने के लिये बताया गया तथा लाॅकडाउन में उनको हो रही परेशानियों के बारे में भी जानकारी की गई। इसके अलावा एसएसपी ने सभी क्षेत्राधिकारी, थाना प्रभारी व पुलिसकर्मियों को जनपद के विभिन्न संवेदनशील क्षेत्रों में निरंतर फ्लैग मार्च, पैदल मार्च करने, किसी भी दशा में अनावश्यक रूप से पैदल चलने वाले व्यक्तियों तथा पैदल रिक्शा, साइकिल पर चलने वाले व्यक्तियों की आवाजाही पर रोक  लगाने तथा उल्लंघन करने वालों के विरुद्ध आवश्यक वैधानिक कार्रवाई करने के लिए निर्देशित किया गया।