लखनऊ :- प्रदेश में कोरोना को नियंत्रित करने के लिए राज्य सरकार सभी हाॅटस्पाॅट क्षेत्रों की लगातार निगरानी कर रही है। नये मामलों के आधार पर हाॅटस्पाॅट क्षेत्रों की संख्या भी बढ़ायी जा रही है। सरकार के मुताबिक राज्य के कुल मामलों में तीन चौथाई मामले हाॅटस्पाॅट क्षेत्र से हैं। इनकी संख्या 1712 है। जबकि राज्य में इस समय कुल 1756 एक्टिव केस हैं।
अपर मुख्य सचिव, गृह अवनीश अवस्थी ने शनिवार को बताया कि प्रदेश में इस समय 286 थाना क्षेत्रों के अन्तर्गत 433 हाॅटस्पाॅट क्षेत्र हैं। यहां 7,86,540 मकान चिह्नित किये गये। इनमें 45,35,799 लोगों को चिह्नित किया गया है। इन हाॅटस्पाॅट क्षेत्रों में कोरोना पाॅजिटिव पाये गये लोगों की संख्या 1712 है। उन्होंने बताया कि हाॅटस्पाॅट क्षेत्रों में सख्ती से लॉकडाउन का पालन कराया जा रहा है। नियमों का उल्लंघन करने पर पुलिस लगातार कार्रवाई कर रही है। यहां अभी तक 20,444 वाहनों का चालान करते हुए 1512 वाहन जब्त किये गये।
फेक न्यूज के अब तक 679 मामले
उन्होंने बताया कि इसके साथ ही प्रदेश सरकार फेक न्यूज पर कड़ाई से नजर रख रही है। फेक न्यूज के तहत अब तक 679 मामलों का संज्ञान में लेते हुए साइबर सेल को सूचित किया गया है। अब तक ट्वीटर के 38, फेसबुक के 37, टिकटाॅक के 47 तथा व्हाटसऐप के 01 एकाउण्ट कुल 123 एकाउण्ट्स को ब्लाॅक किया जा चुका है।