वंदे भारत मिशन : 161 यात्रियों सहित उड़ान भर कुवैत से हैदरबाद पहुंचा विमान

Share

हैदराबाद :- वंदे भारत मिशन के तहत आज शनिवार मई 9 को विदेश से भारतीयों का आगमन आरंभ हुआ. आज चार विमान विदेशों से भारतीयों को स्वदेश लाएंगे. ये चारो विमान क्रमश: ढाका से दिल्ली, कुवैत से हैदराबाद, मस्कट से कोचिन और शारजाह से लखनऊ .

कुवैत से हैदराबाद का विमान शमशाबाद के अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर भी 10 :50 बजे रात को पहुंचा.. कुवैत से उड़ान भरे 163 यात्री को थर्मल मेडिकल स्क्रीनिंग के बाद एकांतवास ले जाया गया . यात्रियों में आंध्रा प्रांत के प्रवासी भारतीय है जिनको आंध्र प्रदेश सरकार ने विशेष बसों में विजयवाड़ा ले जाने की व्यवस्था की है. आंध्र प्रदेश राज्य सरकार के स्वास्थ्य विभाग के प्रतिनिधि हवाई अड्डे पर उपस्थित थे.

कोरोना वायरस के संकट को देखते हुए केंद्र सरकार ने भारत में लॉकडाउन की घोषणा की है. यह लॉकडाउन का तीसरा चरण है जो 17 मई तक जारी रहेगा. इस लॉकडाउन के बीच सरकार अपने देश के लोगों को भारत लाने का काम कर रही है.