- डॉ. भाटी आत्महत्या मामले में आप विधायक प्रकाश जारवाल सहयोगी कपिल नागर के साथ अरेस्ट
नई दिल्ली :- डॉक्टर राजेंद्र भाटी सुइसाइड मामले में आम आदमी पार्टी (AAP) के विधायक प्रकाश जारवाल और उनके सहयोगी कपिल नागर को गिरफ्तार कर लिया गया है। दक्षिणी दिल्ली के डीसीपी अतुल ठाकुर ने इसकी पुष्टि करते हुए बताया कि दोनों को मामले से संबंधित पूछताछ के बाद गिरफ्तार किया जा चुका है। इस मामले में पुष्प विहार थाने में दोनों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई थी।
इससे पहले दिल्ली पुलिस ने उन्हें दो बार पूछताछ के लिए समन भेजा था, लेकिन उनमें से कोई एक बार भी पुलिस के सामने नहीं आए। तब पुलिस ने उनके खिलाफ गैर-जमानती वॉरंट जारी करवाया और आज उन्हें पुष्प विहार इलाके से ही गिरफ्तार कर लिया गया।