ग़ाज़ियाबाद के लिए राहत भारी ख़बर, 16 में से 9 एपिक सेन्टर्स अनसील्ड, 7 पर प्रशासन की नजर

Share

गाजियाबाद :- जनपद में 16 में से नौ एपिक सेन्टर्स को अनसील्ड कर दिया गया है। यह ऐसे क्षेत्र है जहां पर पिछले 14 दिनों (आॅरेंज जोन) में और पिछले 28 दिनों में (रेड जोन) में कोई पॉजिटिव केस नहीं मिला है,जिसके चलते आज इनको अनसील्ड करने का निर्णय लिया गया है। अब जनपद में प्राथमिक सेंटर रह गए हैं जिन पर जिला प्रशासन की कड़ी नजर है।

जिला प्रशासन ने शनिवार को संबंधित कॉलोनियों व सोसाइटी को माइक से इसकी सूचना दी। ऐसे में सूचना पाकर सोसाइटी व कॉलोनियों के लोगों ने खुशी मनाई और लोगों ने प्रशासन व पुलिस का आभार व्यक्त किया। हालाकि, लोगों से प्रशासनिक अधिकारियों ने अपील की है कि कोविड-19 महामारी के चलते कोरोना प्रोटोकॉल का पूर्ण अनुपालन करें। सोशल डिस्टेंसिंग का विशेष ध्यान रखें एवं मास्क व सेनेटाइजर का निरन्तर उपयोग करें।

बता दे कि एपिक सेन्टर्स जिनको अनसील्ड किया गया है उनमें, वसंत कुंज संजयनगर गाजियाबाद, 107 गोर गैलेक्सी अपार्टमेंट सेक्टर -5 वैशाली, हाउस नंबर 1003 नील पदम कुंज, वैशाली, 585 द्वितीय तल सेक्टर -4 वैशाली, एम-139 एसएफ-3 सेक्टर-12 प्रताप विहार, ए -3/4 आलोक पार्क हापुड़ रोड मोदीनगर, 802एफ-4 शालीमार गार्डन एक्सटेंशन-1 साहिबाबाद, 135सीकरी नगर नियर अवंतिका कैम्पस स्कूल के पीछे, प्लाट नंबर-505 रूबी-2 गार्डनियां ग्लैमर वसुंधरा सेक्टर-3 आदि शामिल है।