मुंबई :- मुंबई की आर्थर रोड जेल के 72 कैदियों और सात कर्मचारियों के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई है। जेल प्रशासन ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि इन कैदियों को मुंबई के जीटी अस्पताल और सेंट जार्ज अस्पताल में भर्ती कराया जा रहा है।
इससे पहले राज्य के गृह मंत्री अनिल देशमुख ने पालघर जिले में संवाददाताओं से बातचीत करते हुए बताया था कि जेल के 72 कैदियों के इस वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई है। मुंबई में कोरोना वायरस संक्रमण के 692 नये मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की संख्या बढ़कर 11,219 हुई। 25 लोगों की मौत के साथ मृतकों की तादाद 437 पर पहुंच गई है। धारावी में कोविड-19 के 50 नए मामले सामने आने के बाद वहां कोरोना वायरस के मामले बृहस्पतिवार को बढ़कर 783 हो गए हैं। बृहन्मुंबई नगर निगम (बीएमसी) के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि इस झुग्गी-बस्ती इलाके में वायरस से संक्रमित होने से अभी तक 21 लोगों की जान जा चुकी है, लेकिन बृहस्पतिवार को इससे अभी तक किसी की जान नहीं गई।
अधिकारी के अनुसार यह नए मामले धारवी के राजीव गांधी नगर, 60-फुट रोड, ट्रांजिट कैंप, 90-फुट रोड, माटूंगा लेबर कैम्प, कुंभारवाडा, इंदिरा नगर, काला किल्स और कुछ अन्य इलाकों में सामने आए। बीएमसी के अधिकारी ने बताया कि बुधवार को 68 लोग वायरस से संक्रमित पाए गए थे और एक संक्रमित व्यक्ति की मौत हुई थी।